जमुई: बिहार के जमुई में शुक्रवार को तीन दिवसीय श्री श्याम फागुन मेलो को लेकर श्याम भक्तों ने (Nishan Shobhayatra in Jamui) निशान शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें बड़ी संख्या में श्याम भक्त गले में श्याम नाम लिखा हुआ वस्त्र, मस्तक पर चंदन लगाये हुये नजर आये. वहीं महिलाओं ने राजस्थानी भेश भूषा में सजधज कर निशान हाथों मे थामे प्रभु श्याम का नाम लेकर निशान शोभायात्रा में शामिल हुए. प्रभु श्याम के भजनों पर पूरे शहर में झूमते हुये नजर आये.
ये भी पढ़ें : Jamui News: जमुई की बेटी को यूपी में मिला सम्मान, फाइन आर्ट की है छात्रा
ढोल-नगाड़े पर झूमे श्याम भक्त: श्री श्याम मंदिर में पूजा अर्चना के साथ ही शुरू हुये तीन दिवसीय श्रीश्याम फागुन मेलो को लेकर शुक्रवार को श्याम भक्तों के द्वारा निशान शोभायात्रा अग्रवाल पंचायत भवन से निकाली गई. जो गाजे बाजे, ढोल-नगाड़े के साथ श्याम भक्त झूमते हुये पुरानी बाजार, फांडी चैक,काॅलेज रोड सहित पूरे शहर का भ्रमण किया और श्याम मंदिर में पहुॅचकर प्रभु श्याम के चरणों में निशान चढ़ाकर यात्रा समाप्त हुई.
कई राज्यों से श्याम भक्त पहुंचे झाझा: इस बार पिछले वर्ष की तरह आकर्षक निशान शोभायात्रा में शामिल होने के लिये कई राज्यों से श्याम भक्त पहुंचे. निशान शोभायात्रा को देखने के लिये दूर दराज से भी लोग शहर पहुंचे हुये थे. जगह जगह शहर में लोग श्यामभक्तों की सेवा मे भी अपना योगदान देने में पीछे नहीं हटे. श्री राधे राधे बरसाने वाली राधे, मेरे दिलमे बस गये श्याम जपो री माला री गीतो पर थिरकते श्याम भक्तों ने झाझा का माहौल शुक्रवार को श्याममय कर दिया.
राधा की झांकी आकर्षित की: निशान शोभायात्रा में प्रभु श्याम,राधा की झांकी भी लोगों को काफी आकर्षित किया. फागुन मेला के आयोजनकर्ता संजय जालान,अनिल सुल्तानियां,अजय छापड़िया,अमन छापड़िया,संयोजक आयुष बंका,राकेश सुल्तानियां,राजन केजरीवाल ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव में अलग अलग राज्यों से भी लोग पहुंचे हुये है. वहीं निशान शोभायात्रा में नप के निवर्तमान उपमुख्य पार्षद संजय यादव, नप के पूर्व अध्यक्ष संजय सिन्हा,पूर्व शाखा प्रबंधक शैलेश कुमार,बबलू सिन्हा,सुरेश यादव सहित अन्य कई लोगों ने बताया कि यह महोत्सव शहर का खास महोत्सव होता है.