जमुई: जिले में एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ है. हालांकि पुलिस को अभी तक पता नहीं चल पाया है कि इसके मां-बाप कौन हैं. पुलिस इसकी जांच कर रही है. वहीं, आसपास के लोग हैरान हैं कि कोई मां-बाप अपने बच्चे के साथ ऐसा कैसे कर सकता है.
सड़क किनारे मिला नवजात का शव
जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के आढ़ा गांव में सड़क के पास एक नवजात बच्ची का शव पाया गया है. बच्ची को देखकर ऐसा लग रहा था कि उसका जन्म रात को ही हुआ था. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब वह सड़क से सुबह गुजर रहे थे, तब सड़क किनारे कपड़े में लपेटा ये शव देखा गया. इसके बाद पुलिस को खबर की गई.
बच्चे के मां-बाप का पता लगाने में जुटी पुलिस
पुलिस मौके पहुंचकर बच्ची के शव को ले गई. वहीं, एक चौकीदार से पूछताछ करने पर पता चला कि सुबह किसी टेम्पू से कोई महिला कपड़ा में लिपटे नवजात को सड़क किनारे छोड़ गई. इसके बाद टेम्पू तेजी से निकल गया. पुलिस को अभी तक नवजात के मां-बाप का पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.