ETV Bharat / state

जमुई में तीन भतीजों ने मिलकर चाचा को उतारा मौत के घाट

जमुई में जमीन विवाद (Land Dispute In Jamui) को लेकर भतीजों ने अपने चाचा की हत्या कर दी. इस दौरान मृतक की पत्नी और बेटे को भी बुरी तरह पीटा गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

चाचा को उतारा मौत के घाट
चाचा को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 1:02 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र (Sikandra police station) के तुलाडीह गांव में तीन भतीजों (Nephew Killed Uncle In Jamui) ने मिलकर अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया. काफी दिनों से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर भतीजों ने चाचा को इतना पीटा की उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर रात की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की तफ्तीश में जुट गई.

ये भी पढ़ेंः मनेर में दोस्तों ने ही अपने दोस्त की पीट-पीटकर की हत्या

पीट-पीटकर चाचा की हत्याः बताया जाता है कि तुलाडीह गांव निवासी धोबी मांझी, पिता स्वर्गीय काशी मांझी मजदूरी करके अपने घर लौटा था. इसी दौरान रात तकरीबन 10:30 बजे जमीन विवाद में भतीजे विनोद मांझी, जगन्नाथ मांझी और मिथुन मांझी ने लाठी-डंडे और धार हथियार से उनपर ताबड़तोड़ वार कर दिया. धोबी मांझी के परिवार वालों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तीनों भतीजे ने पीट-पीटकर चाचा की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद में अपराधियों ने बीच सड़क पीट-पीटकर की हत्या, विरोध में सड़क जाम

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, बीच बचाव करने आए मृतक के बेटे और पत्नी को भी भतीजों ने पीटकर जख्मी कर दिया. दोनों घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि धोबी मांझी की हत्या उसके अपने ही रिशतेदारों द्वारा की गई है. परिजनों के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

जमुईः बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र (Sikandra police station) के तुलाडीह गांव में तीन भतीजों (Nephew Killed Uncle In Jamui) ने मिलकर अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया. काफी दिनों से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर भतीजों ने चाचा को इतना पीटा की उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर रात की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की तफ्तीश में जुट गई.

ये भी पढ़ेंः मनेर में दोस्तों ने ही अपने दोस्त की पीट-पीटकर की हत्या

पीट-पीटकर चाचा की हत्याः बताया जाता है कि तुलाडीह गांव निवासी धोबी मांझी, पिता स्वर्गीय काशी मांझी मजदूरी करके अपने घर लौटा था. इसी दौरान रात तकरीबन 10:30 बजे जमीन विवाद में भतीजे विनोद मांझी, जगन्नाथ मांझी और मिथुन मांझी ने लाठी-डंडे और धार हथियार से उनपर ताबड़तोड़ वार कर दिया. धोबी मांझी के परिवार वालों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन तीनों भतीजे ने पीट-पीटकर चाचा की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद में अपराधियों ने बीच सड़क पीट-पीटकर की हत्या, विरोध में सड़क जाम

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, बीच बचाव करने आए मृतक के बेटे और पत्नी को भी भतीजों ने पीटकर जख्मी कर दिया. दोनों घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि धोबी मांझी की हत्या उसके अपने ही रिशतेदारों द्वारा की गई है. परिजनों के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.