जमुईः सिकन्दरा थाना क्षेत्र के रान्हन गांव में आपसी विवाद में चाचा और भतीजा के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें घायल भतीजे की मौत मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान पटना में हो गई.
समझा-बुझाकर पुलिस ने हटवाया जाम
घटना से आक्रोशित परिजनों ने युवक के शव को सड़क पर रखकर आरोपी चाचा की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. एनएच 333 ए सिकन्दरा जमुई मुख्य मार्ग लगभग एक घन्टे से अधिक समय तक जाम रहा. बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची. सिकन्दरा पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर किसी तरह जाम को हटवाया.
पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा
वहीं, पुलिस ने परिजनों को लिखित आवेदन देने पर आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. बताया जाता है कि बीते 2 अगस्त की संध्या रान्हन गांव निवासी योगेन्द्र महतो और उसके और शंकर महतो के 35 वर्षीय बेटे चन्दन कुमार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद मारपीट तक पहुंच गया.
पटना में इलाज के दौरान मौत
माररपीट की घटना में चंदन कुमार बुरी तरह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जमुई ले जाया गया था. जहां उसकी गंभीर हालत देखकर पटना रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.