ETV Bharat / state

जमुई: निर्माण कार्य में सामने आयी घोर लापरवाही, विधायक ने DM से की शिकायत

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 9:57 PM IST

जमुई में विधायक ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में घोर लापरवाही पायी. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत डीएम से की है.

jamui
निर्माण कार्य में सामने आयी घोर लापरवाही

जमुई: सोमवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड के औरवालेव में सामुदायिक भवन के उद्धाटन कार्यक्रम में राजद विधायक शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों की शिकायत पर पूर्व मंत्री और वर्तमान राजद विधायक विजयप्रकाश यादव ने ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से पाडो से औरवालेव तक बनाए जा रहे सड़क निर्माण की गुणवत्ता का निरीक्षण किया.

अनियमितता की शिकायत
पूर्व मंत्री निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता को देखकर बिफर पडे़. उन्होंने मौके पर डीएम धर्मेन्द्र कुमार और ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव को फोन लगाकर सड़क और पुलिया के निर्माण में संवेदक की ओर से बरती जा रही अनियमितता की शिकायत की.

निर्माण कार्य में घोर लापरवाही
राजद विधायक ने बताया कि एक तरफ से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. दूसरी ओर से वह टूटता जा रहा है. उन्होंने निर्माण कार्य का वीडियो बनाकर डीएम और प्रधान सचिव को भेज दिया. भदवडिया गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में घोर लापरवाही की शिकायत भी पूर्व मंत्री ने डीएम और पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव और योजना विभाग के सचिव से की.

निर्माण कार्यों पर तत्काल रोक
पंचायत सरकार भवन में ना तो उन्नत किस्म के ईंट का प्रयोग किया जा रहा था और ना ही सीमेंट का. उन्होंने डीएम से कहा कि दोनों निर्माण कार्यों पर तत्काल रोक लगाई जाए. मामले की जांच कराई जाएगी. विधायक ने इस पूरे मामले की उचित जांच नहीं कराए जाने पर मामला विधानसभा के सत्र में उठाने की बात कही.

कई नेता रहे मौजूद
इस मौके पर राजद नेता डॉ. त्रिवेणी यादव, कुलदीप चौधरी, मुकेश यादव, युवा राजद के जिलाध्यक्ष केदार मूर्मू, प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, राष्ट्रीय यादव सेना के जिला अध्यक्ष चंदन यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.

जमुई: सोमवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड के औरवालेव में सामुदायिक भवन के उद्धाटन कार्यक्रम में राजद विधायक शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों की शिकायत पर पूर्व मंत्री और वर्तमान राजद विधायक विजयप्रकाश यादव ने ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से पाडो से औरवालेव तक बनाए जा रहे सड़क निर्माण की गुणवत्ता का निरीक्षण किया.

अनियमितता की शिकायत
पूर्व मंत्री निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता को देखकर बिफर पडे़. उन्होंने मौके पर डीएम धर्मेन्द्र कुमार और ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव को फोन लगाकर सड़क और पुलिया के निर्माण में संवेदक की ओर से बरती जा रही अनियमितता की शिकायत की.

निर्माण कार्य में घोर लापरवाही
राजद विधायक ने बताया कि एक तरफ से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. दूसरी ओर से वह टूटता जा रहा है. उन्होंने निर्माण कार्य का वीडियो बनाकर डीएम और प्रधान सचिव को भेज दिया. भदवडिया गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में घोर लापरवाही की शिकायत भी पूर्व मंत्री ने डीएम और पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव और योजना विभाग के सचिव से की.

निर्माण कार्यों पर तत्काल रोक
पंचायत सरकार भवन में ना तो उन्नत किस्म के ईंट का प्रयोग किया जा रहा था और ना ही सीमेंट का. उन्होंने डीएम से कहा कि दोनों निर्माण कार्यों पर तत्काल रोक लगाई जाए. मामले की जांच कराई जाएगी. विधायक ने इस पूरे मामले की उचित जांच नहीं कराए जाने पर मामला विधानसभा के सत्र में उठाने की बात कही.

कई नेता रहे मौजूद
इस मौके पर राजद नेता डॉ. त्रिवेणी यादव, कुलदीप चौधरी, मुकेश यादव, युवा राजद के जिलाध्यक्ष केदार मूर्मू, प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव, राष्ट्रीय यादव सेना के जिला अध्यक्ष चंदन यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.