जमुई: बिहार के जमुई जिलांतर्गत चरकापत्थर एसएसबी, चंद्रमंडीह पुलिस और चरकापत्थर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चरकापत्थर थाना क्षेत्र से एक नक्सली गिरफ्तार (Naxalite Arrested In Jamui) किया गया है. गिरफ्तार नक्सली पर पुलिस पार्टी पर हमला करने का आरोप है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन निवासी नरेश दास (Naxalite Naresh Das Arrested) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- Good News: बिहार का नक्सल प्रभावित क्षेत्र पर्यटकों के लिए बनेगा आकर्षण का केंद्र
इस बाबत चरकापत्थर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार मंडल व एसएसबी कमांडेंट विनय कुमार के निर्देश पर थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर चरकापत्थर एसएसबी के कंपनी कमांडर पीके मंडल व जवानों और चंद्रमंडी पुलिस के साथ थाना क्षेत्र के रजौन में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान नक्सली नरेश दास को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: मंत्री जनक राम के OSD समेत 3 लोगों के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा
गिरफ्तार नक्सली पर चंद्रमंडी थाना नक्सल कांड संख्या 59/18 व 60/18 दर्ज है, जिसमें चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के सतपोखरा जंगल में एक व्यवसाई की हत्या करने व व्यवसाई की लाश में बम बांधकर पुलिस पार्टी पर हमला करने का आरोप है. गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP