जमुई/लखीसराय: अग्निपथ स्कीम हिंसा (Agnipath Scheme Protest) में नक्सली कनेक्शन सामने आया है. यह खुलासा लखीसराय में गिरफ्तार हुए हार्डकोर नक्सली मनश्याम दास ने पुलिस की पूछताछ के दौरान किया. लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने बताया कि तेलंगाना स्पेशल इंटीलेंस ब्यूरो से सूचना मिलने के बाद स्पेशल टीम ने कबैया थाना क्षेत्र के गोसाईं टोला में छापेमारी की. जहां से उक्त नक्सली को टीम ने सफलतापूर्वक पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि लखीसराय जक्शन पर जलाए गए ट्रेन में इसकी भूमिका सामने आई है.
यह भी पढ़ें: बिहार में 25 लाख की इनामी महिला नक्सली और 15 लाख का पिंटू राणा गिरफ्तार, AK-47 और SLR बरामद
ट्रेन जलाने का नक्सली कनेक्शन: गौरतलब है कि अग्निपथ स्कीम योजना को लेकर बिहार में भर विरोध प्रदर्शन हुआ था. इस दौरान उपद्रवियों ने कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया था. लखीसराय में भी हिंसा के साथ ही ट्रेनों को जला दिया गया था. अब इसी मामले में नया नया एगंल सामने आया है. दरअसल, तेलंगाना स्पेशल आईबी की सूचना पर एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में एसटीएफ, एसएसबी और कजरा पुलिस ने कबैया थाना क्षेत्र के गोसाईं टोला में छापेमारी की. जहां से SAC यानी स्पेशल एरिया कमिटी मेंबर हार्डकोर नक्सली मनश्याम दास उर्फ राहुल उर्फ सुदामा को गिरफ्तार किया गया. वह मूल रूप से बांका जिला के चेड़ैया गांव का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटकाने वालों में संलिप्त नक्सली गिरफ्तार, चीनी AK-56 भी बरामद
पूछताछ के क्रम में उगले राज: एसपी पंकज कुमार (SP Pankaj Kumar) ने बताया कि अग्निपथ हिंसा के दौरान लखीसराय पर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया गया था. इस घटना में 7 लोगों को नामजद बनाया गया है. इनकी अग्रणी भूमिका सामने आई है. इस मामले में पहले से कुछ गिरफ्तार किए गए हैं. जिनसे मनश्याम दास संपर्क में था. इस संबंध में पुलिस के पास साक्ष्य मौजूद है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में यह बात साफ तौर पर सामने आई है कि कुछ सफेदपोश लोगों की मदद से नक्सलियों ने ट्रेन में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था.
"मनश्याम से पूछताछ के क्रम में जो सबसे महत्वपूर्व तत्थ सामने आया है कि अग्रिनवीर वाली जो घटनाएं हुई थी, उस घटना में यहां का थिंक टैंक ग्रुप, जिसे हमलोगों ने नामजद किया है. उन लोगों ने एक ग्रुप को तैयार कर ट्रेन जलाने में अग्रणी भूमिका निभाई है. इस घटना में शामिल जो गिरफ्तार हुए हैं, उनसे मनश्याम संपर्क में था. इस संबंध में पुलिस के पास साक्ष्य और तकनीकी पक्ष मौजूद है. निश्चचित तौर नक्सलियों का एक थिंक काम कर रहा था, जो लोगों को मोटिवेट कर इस घटना को अंजाम दिया" - पंकज कुमार, एसपी, लखीसराय