ETV Bharat / state

कुख्यात इनामी नक्सल पिंटू राणा ने पत्नी के साथ किया सरेंडर, बिहार-झारखंड में फैला रखा था खौफ

नक्सली संगठन का आतंक कुख्यात नक्सली पिंटू राणा (Naxalite Pintu Rana) ने सरेंडर कर दिया है. पिंटू राणा की कथित नक्सली पत्नी और एक अन्य नक्सली के सरेंडर की बात सामने आ रही थी, पर इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही थी. अब एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह ने राणा के सरेंडर की पुष्टि कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

raw
raw
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 6:08 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में कुख्यात नक्सली पिंटू राणा और करुणा दी ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर (Naxali Pintu Rana Surrendered In Jamui) दिया है. दो दिन से दिन भर नक्सली पिंटू राणा के सरेंडर की चर्चा पर अब विराम लग गया है. जोनल कमांडर पिंटू राणा के हथियार डाल देने को लेकर कई दिनों से उहापोह की स्थिति बनी हुई थी. बिहार-झारखंड और छत्तीसगढ़ तक अपने आतंक का जाल फैलाने वाले दुर्दांत नक्सली पिंटू राणा की एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह (ASP Campaign Omkarnath Singh) ने सरेंडर की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- गया में STF ने दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार, एके-47 समेत कई सामान बरामद

कुख्यात नक्सली ने किया सरेंडर : गौरतलब है कि पिछले दिनों तीन नक्सली के सरेंडर करने के बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म था की एक बड़ा नक्सली कमांडर सरेंडर करने वाला है. लेकिन अब इस सूचना पर मुहर लग गई है. पिंटू राणा पर बिहार और झारखंड दोनों राज्यों ने इनाम रखा था. पिंटू का आतंक बिहार के अलावा झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी रहा है. नक्सली संगठन में उसका कद काफी बड़ा रहा है. जानकारी के मुताबिक झारखंड में पिंटू राणा के ऊपर पांच लाख तो बिहार में एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. बताया जा रहा है कि पिंटू राणा की पत्नी भी दुर्दांत नक्सली है और उसपर भी भारी इनाम घोषित था. पिंटू राणा की पत्नी करुणा ने भी सरेंडर किया है.

झारखंड में पिंटू पर दो लाख का था इनाम : बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम को जमुई एसपी शौर्य सुमन को जोनल नक्सली कमांडर के अपने चार साथियों के साथ खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर के जंगलों में छिपे होने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने रात भर गिद्धेश्वर और सिकंदरा के पाठकचक के जंगली इलाके को घेरे रखा और जोनल नक्सली कमांडर को आत्मसमर्पण करने का दबाव बनाया लेकिन गुरुवार की दोपहर तक नक्सलियों ने सरेंडर नहीं किया. गिरफ्तार नक्सली के पास से भारी मात्रा में हथियार जिसमें इंसास रायफल, AK-47 और विस्फोटक बरामद किया गया है.

नक्सली पिंटू की पत्नी ने भी किया सरेंडर : सूत्र बता रहे थे कि नक्सली के सरेंडर नहीं करने पर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर नक्सली के एक परिवार के सदस्य को पुलिस अपने हिरासत में लेकर लगातार उसे आत्मसमर्पण करने का दबाव बनाया. बता दें कि पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के जोनल नक्सली कमांडर पिंटू राणा पर जमुई जिले के अलावा झारखंड के गिरिडीह, कोडरमा, देवघर, दुमका, नवादा, कौवाकोल सहित कई थानों में नक्सल के मामले दर्ज हैं.

जमुई: बिहार के जमुई में कुख्यात नक्सली पिंटू राणा और करुणा दी ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर (Naxali Pintu Rana Surrendered In Jamui) दिया है. दो दिन से दिन भर नक्सली पिंटू राणा के सरेंडर की चर्चा पर अब विराम लग गया है. जोनल कमांडर पिंटू राणा के हथियार डाल देने को लेकर कई दिनों से उहापोह की स्थिति बनी हुई थी. बिहार-झारखंड और छत्तीसगढ़ तक अपने आतंक का जाल फैलाने वाले दुर्दांत नक्सली पिंटू राणा की एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह (ASP Campaign Omkarnath Singh) ने सरेंडर की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- गया में STF ने दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार, एके-47 समेत कई सामान बरामद

कुख्यात नक्सली ने किया सरेंडर : गौरतलब है कि पिछले दिनों तीन नक्सली के सरेंडर करने के बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म था की एक बड़ा नक्सली कमांडर सरेंडर करने वाला है. लेकिन अब इस सूचना पर मुहर लग गई है. पिंटू राणा पर बिहार और झारखंड दोनों राज्यों ने इनाम रखा था. पिंटू का आतंक बिहार के अलावा झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी रहा है. नक्सली संगठन में उसका कद काफी बड़ा रहा है. जानकारी के मुताबिक झारखंड में पिंटू राणा के ऊपर पांच लाख तो बिहार में एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. बताया जा रहा है कि पिंटू राणा की पत्नी भी दुर्दांत नक्सली है और उसपर भी भारी इनाम घोषित था. पिंटू राणा की पत्नी करुणा ने भी सरेंडर किया है.

झारखंड में पिंटू पर दो लाख का था इनाम : बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम को जमुई एसपी शौर्य सुमन को जोनल नक्सली कमांडर के अपने चार साथियों के साथ खैरा थाना क्षेत्र के गिद्धेश्वर के जंगलों में छिपे होने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने रात भर गिद्धेश्वर और सिकंदरा के पाठकचक के जंगली इलाके को घेरे रखा और जोनल नक्सली कमांडर को आत्मसमर्पण करने का दबाव बनाया लेकिन गुरुवार की दोपहर तक नक्सलियों ने सरेंडर नहीं किया. गिरफ्तार नक्सली के पास से भारी मात्रा में हथियार जिसमें इंसास रायफल, AK-47 और विस्फोटक बरामद किया गया है.

नक्सली पिंटू की पत्नी ने भी किया सरेंडर : सूत्र बता रहे थे कि नक्सली के सरेंडर नहीं करने पर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर नक्सली के एक परिवार के सदस्य को पुलिस अपने हिरासत में लेकर लगातार उसे आत्मसमर्पण करने का दबाव बनाया. बता दें कि पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के जोनल नक्सली कमांडर पिंटू राणा पर जमुई जिले के अलावा झारखंड के गिरिडीह, कोडरमा, देवघर, दुमका, नवादा, कौवाकोल सहित कई थानों में नक्सल के मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.