जमुई(झाझा): मंगलवार को नगर पंचायत प्रशासनिक भवन में आयोजित होने वाली बैठक नपं ईओ की उपस्थिति नहीं होने के कारण स्थगित करनी पड़ी. ईओ ने अपनी उपस्थिति की सूचना पहले नहीं दी थी. जिसे लेकर वार्ड पार्षदों में काफी आक्रोश था. मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद ने बैठक को एक सप्ताह के अंदर फिर से बुलाने की बात कही.
वार्ड पार्षदों ने ईओ रामाशीष शरण तिवारी की घोर निंदा करते हुए उसके खिलाफ सरकार को पत्र लिखने की मांग की.
बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर होनी थी चर्चा
मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद ने कहा कि बैठक मे मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, साफ-सफाई, शहर के विकास और जीर्णोद्धार सहित अन्य बिंदुओ चर्चा होनी थी. 28 दिसंबर को हुई बैठक में 22 प्रस्ताव पारित किए गए थे. इसके अलावा भी पहले की 87 योजनाएं पूरी नहीं हुई है. इस सभी विषयों पर चर्चा होनी है. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों की धीमी रफ्तार पर भी ईओ को जबाव देना था.
बैठक मे नपं की मुख्य पाषर्द पिंकी देवी, उप मुख्य पार्षद संजय यादव, वार्ड पार्षद सुबोध केशरी, कालीकांत,कामख्या देवी, सीमा राज, राजू यादव, मोनी कुमारी और दिनेश कुमार सहित अन्य पार्षद शामिल होने पहुंचे थे.