ETV Bharat / state

'कोरोना काल में एक दिन भी जनता से नहीं मिले CM नीतीश, इलाज के नाम पर किया गया अरबों का घोटाला' - Leader of Opposition Tejashwi Yadav

जमुई विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो आम जनता से कह चुके हैं कि हम कुछ नहीं कर सकते और आप आत्मनिर्भर बनिये, घर में रहिये, खुद की रक्षा स्वयं करिये.

Jamui
विधायक विजय प्रकाश ने सरकार पर बोला हमला
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 7:36 PM IST

जमुई: राजद विधायक विजय प्रकाश ने कोरोना काल में अस्पताल की कुव्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना के कहर में अरबों-खरबों का घोटाला किया गया है और अब आंकड़ा देने में भी सरकार घोटाला कर रही है. उन्होंने कहा कि घोटाले से मुक्त बिहार का एक भी विभाग नहीं है, जिसके चलते समय आने पर बिहार के सबसे भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साबित होंगे.

एक कार्यक्रम में शिरकत करने जमुई पहुंचे विजय प्रकाश ने कहा कि यह बिहार की जनता का दुर्भाग्य है कि नीतीश कुमार के हाथ में बिहार का शासन चला गया है. उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिन भी जनता से मिलने नहीं पहुंचे, लेकिन उद्धाटन, वर्चुअल रैली दिन प्रतिदिन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवाज उठाने पर एक दिन बाढ़ का एरियल सर्वे करने निकले थे, तो उसमें भी दूरबीन लगाकर ऊपर से ही बाढ़ के हालातों का जायजा लेते रहे.

अस्पतालों की कुव्यवस्था पर खड़े किए सवाल
जमुई विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो आम जनता से कह चुके हैं कि हम कुछ नहीं कर सकते और आप आत्मनिर्भर बनिये, घर में रहिये, खुद की रक्षा स्वयं करिये. इस दौरान उन्होंने बिहार के अस्पतालों की कुव्यवस्था पर भी सवाल खड़े करते हुए सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में बिहार के अस्पतालों में ना तो इलाज है और ना ही और कोई सुविधा. नीतीश सरकार ने बिहार की आम जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है.

जमुई: राजद विधायक विजय प्रकाश ने कोरोना काल में अस्पताल की कुव्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना के कहर में अरबों-खरबों का घोटाला किया गया है और अब आंकड़ा देने में भी सरकार घोटाला कर रही है. उन्होंने कहा कि घोटाले से मुक्त बिहार का एक भी विभाग नहीं है, जिसके चलते समय आने पर बिहार के सबसे भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साबित होंगे.

एक कार्यक्रम में शिरकत करने जमुई पहुंचे विजय प्रकाश ने कहा कि यह बिहार की जनता का दुर्भाग्य है कि नीतीश कुमार के हाथ में बिहार का शासन चला गया है. उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिन भी जनता से मिलने नहीं पहुंचे, लेकिन उद्धाटन, वर्चुअल रैली दिन प्रतिदिन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवाज उठाने पर एक दिन बाढ़ का एरियल सर्वे करने निकले थे, तो उसमें भी दूरबीन लगाकर ऊपर से ही बाढ़ के हालातों का जायजा लेते रहे.

अस्पतालों की कुव्यवस्था पर खड़े किए सवाल
जमुई विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो आम जनता से कह चुके हैं कि हम कुछ नहीं कर सकते और आप आत्मनिर्भर बनिये, घर में रहिये, खुद की रक्षा स्वयं करिये. इस दौरान उन्होंने बिहार के अस्पतालों की कुव्यवस्था पर भी सवाल खड़े करते हुए सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में बिहार के अस्पतालों में ना तो इलाज है और ना ही और कोई सुविधा. नीतीश सरकार ने बिहार की आम जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.