जमुई: चकाई विधायक सावित्री देवी ने मंगलवार को प्रखंड में बनने वाले दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. विधायक ने सबसे पहले चकाई वायरलेस मोड़ से बसबूटी तक 16 किलोमीटर लंबी सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया.
वाहनों की होगी सुविधा
विधायक ने बताया कि यह सड़क काफी उपयोगी है. इस पर लगातार वाहनों का आवागमन होता रहता है. इसलिए चौड़ीकरण कार्य के तहत इसका शिलान्यास किया गया है. अब दोनों और सड़क चौड़ीकरण हो जाने से वाहनों को आने-जाने में सुविधा होगी.
![jamui](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:38:33:1600776513_bh-jam-01-mlalaidthefoundationstoneoftheroad-bhc10108_22092020173511_2209f_1600776311_47.jpg)
ग्रामीण पथ का शिलान्यास
विधायक ने कियाजोड़ी पंचायत के मालदेयडीह में बदिया ग्रामीण पथ का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया. उन्होंने बताया कि उनकी ओर से लगातार प्रखंड के सभी जर्जर सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है और नई सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है.
![jamui](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:38:33:1600776513_bh-jam-01-mlalaidthefoundationstoneoftheroad-bhc10108_22092020173511_2209f_1600776311_519.jpg)
कई लोग रहे मौजूद
विधायक सावित्री देवी ने कहा कि एक भी सड़क जजर्र नहीं रहेगी. इस मौके पर प्रमुख हेमा देवी, मुखिया कालेश्वर यादव, पंचायत समिति सदस्य उदय यादव, मोती पासवान, बालेश्वर दास, घनश्याम यादव, सिकंदर यादव, विनोद यादव, राजेंद्र यादव आदि मौजूद रहे.