जमुई: जमुई के एक दुकान में बदमाशों ने आगलगी की घटना को अंजाम दिया है. आपसी विवाद में आग लगाने की बात कही जा रही है. दुकान में आग लगने से 12 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. मामला जमुई जिले के सिमुलतला थानाक्षेत्र के टेलवा बाजार का है.
घटना से व्यवसाइयों में नाराजगी: घटना से आक्रोशित पूरे टेलवा बाजार के व्यवसायियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अनिश्चितकाल के लिए अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार टेलवा बाजार स्थित एक व्यावसाई के प्रतिष्ठान में आग लगा दी गई, जिससे उसे लाखों का नुकसान हो गया.
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद: इस बाबत पीड़ित दुकानदार श्रवण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि आगलगी की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. बताया कि छाती पहाड़ी में मकर संक्रांति पर लगे मेले के दौरान राजेश यादव उर्फ चुटरी यादव से बहस हुई थी. इसी के प्रतिरोध में घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित के अनुसार आरोपी की तरफ से पहले भी घर पहुंचकर जान मारने की धमकी दी जा चुकी है.
"आगलगी की घटना पास में जो सीसीटीवी कैमरा लगा था, उसमें रिकॉर्ड हो गया है. मकर संक्रांति पर छाती पहाड़ी में मेला लगा था, जिसमें राजेश यादव से बहस हो गई थी. जिसके बाद उनलोगों ने मिलकर घर पर जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी दी थी. और अब दुकान में आग लगा दी. दुकान में रखा सामान जल गया, जिससे 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है."- श्रवण कुमार विश्वकर्मा, पीड़ित दुकानदार
पुलिस को दी गई मामले की सूचना: घटना को लेकर पीड़ित की ओर से पुलिस को आवेदन दिया गया. पीड़ित ने बताया कि राजेश यादव अपराधी प्रवृति का है. उसने पूर्व में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें वो नामजद भी है.