जमुई: जिले के एक्सिस बैंक शाखा में घुसकर 40 लाख रुपये से भरे बैग को लेकर भाग रहे लुटेरे को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस गिरफ्तार लुटेरे से फिलहाल पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें:गोल्डन चैरियट ट्रेन की बुकिंग शुरू, 2.8 लाख रुपए है एक यात्री का किराया
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर शहर के कचहरी चौक स्थित एक्सिस बैंक में करीब एक बजे पांच की संख्या में लुटेरे पहुंचे थे. जिसमें 15 साल का किशोर बैंक के अंदर पहुंचा. बैंक के भीतर एसआईएस प्राइवेट कंपनी का केश मैन मुकेश कुमार काउंटर से 40 लाख रुपये लेकर शहर के ग्रामीण बैंक शाखा पहुंचाने की तैयारी कर रहा था. तभी नाबालिग रुपयों से भरा बैग लेकर बैंक से बाहर भागने लगा. नाबालिग की इस हरकत को देखकर बैंककर्मियों ने शोर मचाना शुरू किया. बैंक कर्मियों के शोर मचाए जाने के बाद बाहर खडे़ सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
बैंक के अन्य सहयोगी हथियार के साथ थे मौजूद
रुपये लूटकर भाग रहे लुटेरे को जब पकड़ा गया तो उसने बैंक कर्मियों को बताया की उसके चार अन्य साथी भी बैंक के आसपास हथियार लेकर मौजूद हैं. यह बात सुनकर बैंक कर्मियों के होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिस के पहुंचने तक बैंक के मुख्य गेट को 30 मिनट तक बंद कर दिया. जब सदर थाने के अवर निरीक्षक रविन्द्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तब बैंककर्मियों ने गेट खोला. वहीं, पुलिस की गाड़ी को आता देख अन्य चार लुटेरे फरार हो गए.
गिरफ्तारी के बाद लुटेरों ने उगले राज
पकड़े गए लुटेरों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि लखीसराय जिले के अशोक धाम मंदिर स्थित बबलू मिश्रा का पुत्र विकास उर्फ गोलू कुमार है. जो अपने चार साथियों के साथ जमुई पहुंचा था. वह सुबह से ही प्राइवेट कंपनी के आईएसआई कैश वाहन पर नजर रख रहा था. जो जिले विभिन्न इलाके के एटीएम में कैश डालने का काम करती है.
बता दें कि सोमवार को भी लुटेरे कचहरी चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपये निकालकर घर जा रहे एक वृद्ध से 1700 रुपये लेकर फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लुटेरों के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है. वहीं, अन्य लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
कचहरी चौक के पास सात बैंक होने के बावजूद नहीं है सुरक्षा व्यवस्था
बता दें कि शहर के कचहरी चौक के समीप एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और कैनरा बैंक सहित सात बैंक होने के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा कोई अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को नहीं लगाया गया है. इसी का फायदा अपराधी आए दिन उठाते हुए घटना को अंजाम दे रहे हैं.