जमुईः बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को सदर अस्पताल में बनाए गए कोविड-19 हेल्थ सेंटर पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने अस्पताल में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया. साथ ही भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ेंः मांझी के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट: हेल्थ सिस्टम खस्ताहाल, एक एंबुलेंस के भरोसे मरीज
मरीजों के परिजनों से की बात
मंत्री सुमित कुमार सिंह ने सदर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना. इलाज के दौरान हो रही समस्याओं को लेकर उनसे बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों को मरीजों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ेंः गया: फतेहपुर थाना क्षेत्र में युवक का शव बरामद, पीट-पीटकर हत्या की आशंका
औचक निरीक्षण से मची अफरा-तफरी
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के पहुंचने से सदर अस्पताल के कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा, उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद डॉक्टर देवेंद्र कुमार डॉ. अरविंद कुमार डॉ नागेंद्र कुमार सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.