जमुई(झाझा): वन और पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने नागी डैम का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, एमएलसी नूतन सिंह, झाझा विधायक दामोदर रावत भी मौजूद रहे. निरीक्षण करने के दौरान सभी ने नौका विहार का भी आनंद उठाया.
इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1561 लोगों की मौत
130 से अधिक प्रजाति के पक्षी
इस मौके पर मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने नागी डैम को विकसित करने और आकर्षक बनाने के लिये जो वादा किया है, उसे अवश्य पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रकृति की गोद मे बसा यह अनोखा डैम है. जहां 130 से भी अधिक प्रजाति के प्रवासी पक्षी आते हैं. पक्षियों की सभी सुविधाओं का भी खास ध्यान रखा जाएगा. इस दौरान भागलपुर प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय वन पदाधिकारी ललन कुमार, डीएफओ पीयूष बरनवाल और अन्य वन पदाधिकारी के साथ डैम पर प्रवासी पक्षियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: बिहार के गौरवशाली इतिहास को मिलकर हासिल करेंगे: CM नीतीश
बनाया जाएगा मॉडल क्षेत्र
इस डैम पर आने वाले पर्यटकों के लिये पक्षियों को आसानी से देखने का साधन, बोटिंग की व्यवस्था, रेस्ट हाउस, सुरक्षा सहित सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी. वहीं डैम पर काजू का वृक्ष भी लगाया जाएगा. जिससे यहां से इसका व्यापार किया जा सके. बिहार राज्य के लिये यह क्षेत्र माॅडल क्षेत्र बन जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर यह क्षेत्र विकसित होगा तो लोगों को रोजगार भी मिलेगा, जिससे लोग आत्मनिर्भर बनेगें.
बिहार में जिस क्षेत्र में हम जाते है, वहां के लोगों को रोजगार से कैसे जोड़ना चाहिये, यह मेरी प्राथमिका होती है. इसलिये हमारी ओर से हरसंभव प्रयास होगा कि नागी डैम को विकसित किया जाए. जिससे लोगों को रोजगार मिल सके. -नीरज कुमार बबलू, पर्यावरण मंत्री