ETV Bharat / state

मंत्री अशोक चौधरी का लालू पर हमला, कहा- 'उनको लालटेन लेकर ही अपनी सोच को ढूंढना पड़ेगा' - etv news

सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि'' लालू को बिहार में विकास नहीं दिखेगा, उनको विकास देखने के लिए लालटेन लेकर ही अपनी सोच को ढूंढना पड़ेगा.''

15 साल बेमिसाल कार्यक्रम
15 साल बेमिसाल कार्यक्रम
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 9:40 PM IST

जमुई: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के '15 साल बेमिसाल' कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राज्य के भवन निर्माण मंत्री सह जमुई जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने नीतीश सरकार के 15 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर हमला किया.

ये भी पढ़ें- 'बिहार में बिजली भकाभक जल रही है, और बड़ा लालटेन बना लें लालू यादव कोई फायदा नहीं'

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद बिहार में चरवाहा विद्यालय बना रहे थे, वो चाहते थे कि गरीब के बच्चे, पिछड़ा, अति पिछड़ा, महादलित और अल्पसंख्यक के बच्चे भैंस पर बैठ कर किताब पढ़ें और भैंस चराने का काम करें. लालू को बिहार में विकास नहीं दिखेगा, उनको विकास देखने के लिए लालटेन लेकर ही अपनी सोच को ढूंढना पड़ेगा.''

देखें रिपोर्ट

बिहार में लॉ एंड आर्डर पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि घटनाएं तो हुई हैं, लेकिन सरकार जल्द से जल्द निष्पादन करने का काम करती है. कोई व्यक्ति उटपटांग बात कर दे तो लॉ एंड आर्डर खत्म नहीं हो जाता है. समाज में सिरफिरे लोगों की कमी नहीं है, ऐसे सिरफिरे लोगों को कानून परस्त बनाना सरकार का काम है, जिसे हम लोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'सुशासन बाबू' से काफी उम्मीदें थी, 15 साल का लंबा वक्त देकर निराश हुई जनता: तारिक अनवर

बिहार में शराबबंदी को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि WHO ने रिपोर्ट जारी कर बताया है कि शराब पीने से पूरी दुनिया में कितने लोग मरते हैं. हमारे नीचे का जो तबका है उनकी माली हालत ठीक नहीं है, बावजूद इसके काफी पैसा शराबबंदी पर खर्च कर देते हैं. शराब की बिक्री पर उनसे सवाल किया गया तो मंत्री भड़क गए उन्होंने कहा कि अगर शराब की आपको जानकारी है कि शराब कहां है तो आप इसकी जानकारी दीजिए, तुरंत रेड करवाते हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी को बीजेपी, आरजेडी, कांग्रेस और जेडीयू ने मिलकर 2015 में लागू किया था. शराबबंदी कानून सबकी सहमति से बिहार विधानसभा में लागू हुआ था. सभी ने एक साथ हाथ उठाकर इसे लागू करवाया था. किसी व्यक्ति विशेष के बयान का कोई मतलब नहीं है, कोई पार्टी किसी मुद्दे स्टैंड करती है, तब सरकार नोटिस लेगी.

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी, ईश्वरचंद विद्यासागर को सभी लोग इसलिए याद करते हैं, क्योंकि इन लोगों ने समाज की कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई थी. इसके लिए उनको कई तरह की यातनाएं झेलना पड़ी थी. अब नीतीश कुमार ने दहेजप्रथा, बाल विवाह और शराबबंदी को लेकर आवाज उठाई है, ये सब तो झेलना ही पड़ेगा, इसे झेलते हुए ही आगे बढ़ना है.

बता दें कि नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के 15 साल मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा करने पर जदयू ( JDU ) जश्न मना रहा है. पूरे प्रदेश में जदयू की ओर से कार्यक्रम किया गया. पटना सहित 40 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री अशोक चौधरी के साथ बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह भी मौजूद थे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के '15 साल बेमिसाल' कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राज्य के भवन निर्माण मंत्री सह जमुई जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने नीतीश सरकार के 15 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर हमला किया.

ये भी पढ़ें- 'बिहार में बिजली भकाभक जल रही है, और बड़ा लालटेन बना लें लालू यादव कोई फायदा नहीं'

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद बिहार में चरवाहा विद्यालय बना रहे थे, वो चाहते थे कि गरीब के बच्चे, पिछड़ा, अति पिछड़ा, महादलित और अल्पसंख्यक के बच्चे भैंस पर बैठ कर किताब पढ़ें और भैंस चराने का काम करें. लालू को बिहार में विकास नहीं दिखेगा, उनको विकास देखने के लिए लालटेन लेकर ही अपनी सोच को ढूंढना पड़ेगा.''

देखें रिपोर्ट

बिहार में लॉ एंड आर्डर पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि घटनाएं तो हुई हैं, लेकिन सरकार जल्द से जल्द निष्पादन करने का काम करती है. कोई व्यक्ति उटपटांग बात कर दे तो लॉ एंड आर्डर खत्म नहीं हो जाता है. समाज में सिरफिरे लोगों की कमी नहीं है, ऐसे सिरफिरे लोगों को कानून परस्त बनाना सरकार का काम है, जिसे हम लोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 'सुशासन बाबू' से काफी उम्मीदें थी, 15 साल का लंबा वक्त देकर निराश हुई जनता: तारिक अनवर

बिहार में शराबबंदी को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि WHO ने रिपोर्ट जारी कर बताया है कि शराब पीने से पूरी दुनिया में कितने लोग मरते हैं. हमारे नीचे का जो तबका है उनकी माली हालत ठीक नहीं है, बावजूद इसके काफी पैसा शराबबंदी पर खर्च कर देते हैं. शराब की बिक्री पर उनसे सवाल किया गया तो मंत्री भड़क गए उन्होंने कहा कि अगर शराब की आपको जानकारी है कि शराब कहां है तो आप इसकी जानकारी दीजिए, तुरंत रेड करवाते हैं.

उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी को बीजेपी, आरजेडी, कांग्रेस और जेडीयू ने मिलकर 2015 में लागू किया था. शराबबंदी कानून सबकी सहमति से बिहार विधानसभा में लागू हुआ था. सभी ने एक साथ हाथ उठाकर इसे लागू करवाया था. किसी व्यक्ति विशेष के बयान का कोई मतलब नहीं है, कोई पार्टी किसी मुद्दे स्टैंड करती है, तब सरकार नोटिस लेगी.

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी, ईश्वरचंद विद्यासागर को सभी लोग इसलिए याद करते हैं, क्योंकि इन लोगों ने समाज की कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई थी. इसके लिए उनको कई तरह की यातनाएं झेलना पड़ी थी. अब नीतीश कुमार ने दहेजप्रथा, बाल विवाह और शराबबंदी को लेकर आवाज उठाई है, ये सब तो झेलना ही पड़ेगा, इसे झेलते हुए ही आगे बढ़ना है.

बता दें कि नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के 15 साल मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा करने पर जदयू ( JDU ) जश्न मना रहा है. पूरे प्रदेश में जदयू की ओर से कार्यक्रम किया गया. पटना सहित 40 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री अशोक चौधरी के साथ बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह भी मौजूद थे.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.