ETV Bharat / state

जमुई में कोरोना टीकाकरण को लेकर बैठक, स्वास्थ्यकर्मियों से आगे आने की अपील - कोरोना टीकाकरण को लेक बैठक आयोजित

कोरोना के टीकाकरण को लेकर लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं से आगे आने की अपील की गई.

meeting regarding corona vaccination in jamui
meeting regarding corona vaccination in jamui
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 4:09 PM IST

जमुई: कोरोना टीकाकरण को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैली हुई है. इन अफवाहों को दूर करने के लिए लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में स्वास्थ विभाग और आंगनबाड़ी के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण में सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों से आगे आने की अपील की गई.

"कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गई है. लेकिन समाज में अफवाहें फैली हुई है और आगे भी फैलने की संभावनाएं है. उन सभी अफवाहों से लोगों को बचाना है और एक सुरक्षित समाज के संकल्प को साकार करना है. इसलिए टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को आगे आना होगा."- अतुल प्रसाद, बीडीओ, लक्ष्मीपुर प्रखंड

'स्वास्थ्यकर्मियों से ही की जाएगी टीकारण की शुरुआत'
इस बैठक में बीडीओ ने कहा कि टीकाकरण अभियान की शुरुआत स्वास्थ्यकर्मियों से ही की जाएगी ताकि लोगों के मन में टीका को लेकर पूर्व से पल रही भ्रांतियां दूर हो. इसके बाद सरकारी कर्मचारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा. वहीं, बैठक में तय किया गया कि डब्ल्यूएचओ की ओर से टीका का रख-रखाव किया जाएगा. इस बैठक में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. डीके धुसिया, डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर मनोरंजन कुमार, डॉ. मनीष कुमार, सीडीपीओ कुमारी मुक्ता के अलावा कई स्वास्थ्य कर्मी और आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाएं मौजूद रही.

जमुई: कोरोना टीकाकरण को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैली हुई है. इन अफवाहों को दूर करने के लिए लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में स्वास्थ विभाग और आंगनबाड़ी के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण में सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों से आगे आने की अपील की गई.

"कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गई है. लेकिन समाज में अफवाहें फैली हुई है और आगे भी फैलने की संभावनाएं है. उन सभी अफवाहों से लोगों को बचाना है और एक सुरक्षित समाज के संकल्प को साकार करना है. इसलिए टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं को आगे आना होगा."- अतुल प्रसाद, बीडीओ, लक्ष्मीपुर प्रखंड

'स्वास्थ्यकर्मियों से ही की जाएगी टीकारण की शुरुआत'
इस बैठक में बीडीओ ने कहा कि टीकाकरण अभियान की शुरुआत स्वास्थ्यकर्मियों से ही की जाएगी ताकि लोगों के मन में टीका को लेकर पूर्व से पल रही भ्रांतियां दूर हो. इसके बाद सरकारी कर्मचारियों और पंचायत प्रतिनिधियों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा. वहीं, बैठक में तय किया गया कि डब्ल्यूएचओ की ओर से टीका का रख-रखाव किया जाएगा. इस बैठक में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. डीके धुसिया, डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर मनोरंजन कुमार, डॉ. मनीष कुमार, सीडीपीओ कुमारी मुक्ता के अलावा कई स्वास्थ्य कर्मी और आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाएं मौजूद रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.