जमुई: झाझा के सौंदर्यीकरण और क्षेत्र के विकास को लेकर शनिवार को राष्ट्रीय असंगठित मजदूर यूनियन के बैनर तले अलग-अलग राजैनिक संगठन और अन्य संगठन के सदस्यों के बीच बैठक हुई. बैठक यक्षराज स्थान समीप वनक्षेत्र में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष राजू यादव ने की तथा मंच संचालक कृष्णा साव ने किया.
झाझा को विकसित करने की उठी मांग
बैठक में मौजूद लोगों ने झाझा को विकसित करने के लिए अपने-अपने विचारो को रखा. वहीं, कई वक्ताओं ने झाझा को विकसित करने के लिए बैठक में विचार प्रकट करते हुए कहा कि नागी डैम पर प्रथम राज्य पक्षी महोत्सव ‘कलरव‘ होने से क्षेत्र काफी चर्चाओं में है. इसलिए अब हमलोग प्रयास करे कि यहां पर जूट की अत्यधिक पैदावार होने के कारण इस क्षेत्र में जूट फैक्ट्री लगवाने के लिए सरकार के पास अपनी मांगो को पहुंचाएं.
कई मांगों को लेकर हुई चर्चा
इसके अलावे लोगों ने झाझा को अनुमंडल, नगर पंचायत को नगर परिषद का दर्जा दिए जाने की मांग सहित मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार से की जाने वाली मांग पर भी चर्चा की. आयोजनकर्ता ने बताया कि हमारा एक उद्वेश्य है कि लोग मतभेद को भूल कर एक साथ क्षेत्र के विकास करने पर अपनी राय देते हुए उसे पूरा करवाने में हमारी मदद करें.