ETV Bharat / state

Murder In Jamui: दहेज की बलि चढ़ी एक और विवाहिता! 5 लाख नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने मार डाला - etv news

जमुई में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या (Married Woman Murdered In Jamui) करने का मामला सामने आया है. परिजनों की मानें तो दहेज में 5 लाख नहीं मिलने पर पति और ससुराल वालों ने महिला का मर्डर कर दिया. घटना के बाद मृतका के परिजनों में हाहाकार मच गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दहेज की लिेए विवाहिता की हत्या
दहेज की लिेए विवाहिता की हत्या
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 8:42 PM IST

मृतका के भाई का बयान

जमुई: बिहार के जमुई में एक विवाहिता (Murder In Jamui) की संदिग्ध परिस्थिति में लाश बरामद हुई है. मृतका के घरवालों ने ससुरालवालों पर देहज में पांच लाख रुपए नहीं मिलने पर नवविवाहिता को मार डालने का आरोप लगाया है. चकाई थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव की घटना बताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि दहेज में 5 लाख रुपए नहीं मिलने से नाराज ससुराल वालों ने महिला की हत्या कर दी और उसके शव को रूम में बंद कर फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद चकाई थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतका की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के बजराडीह गांव निवासी मो. मजहर की 21 वर्षीय पुत्री फरजाना खातून के रूप में हुई है.

ये भी पढे़ं- दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए NH पर आगजनी, बगहा पुलिस ने किया लाठीचार्ज

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या : बताया जाता है कि फरजाना खातून की शादी 18 माह पहले चकाई थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी मो. मुमताज अंसारी के 24 वर्षीय पुत्र मो. शबाब के साथ हुई थी. शादी के कुछ माह तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. लेकिन शादी के 5 माह बीतने के बाद से फरजाना को उसके पति और ससुराल वाले दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करने लगे. शुक्रवार की दोपहर यानी 13 जनवरी को भी उसके पति और ससुराल वालों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई. इसको लेकर फरजाना ने अपने भाई मो. शमशाद के मोबाइल पर फोन कर बताई थी.

5 लाख दहेज के लिए विवाहिता की हत्या : मोबाइल उसकी भाभी ने उठाया तो वह अपने घरवालों को बताई कि उसके साथ पति और ससुराल वाले द्वारा मारपीट की जा रही है. मृतक के भाई आरोपी पति शबाब से भी बात की थी तो उसने कहा की पांच लाख रूपय दहेज दो या अपनी बहन को यहां से ले जाओ. जिसके बाद फरजान की हत्या कर दी गई. ममाले की जानकारी के बाद शनिवार यानी 14 जनवरी की सुबह शमशाद अपनी बहन से मिलने नावाडीह पहुंचा. लेकिन उसके ससुराल में ताला लगा मिला. सभी ससुराल वाले फरार थे. जिसके बाद उन लोगों को शक हुआ और थाने में शिकायत की और शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतका के भाई का बयान

जमुई: बिहार के जमुई में एक विवाहिता (Murder In Jamui) की संदिग्ध परिस्थिति में लाश बरामद हुई है. मृतका के घरवालों ने ससुरालवालों पर देहज में पांच लाख रुपए नहीं मिलने पर नवविवाहिता को मार डालने का आरोप लगाया है. चकाई थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव की घटना बताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि दहेज में 5 लाख रुपए नहीं मिलने से नाराज ससुराल वालों ने महिला की हत्या कर दी और उसके शव को रूम में बंद कर फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद चकाई थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतका की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के बजराडीह गांव निवासी मो. मजहर की 21 वर्षीय पुत्री फरजाना खातून के रूप में हुई है.

ये भी पढे़ं- दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए NH पर आगजनी, बगहा पुलिस ने किया लाठीचार्ज

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या : बताया जाता है कि फरजाना खातून की शादी 18 माह पहले चकाई थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी मो. मुमताज अंसारी के 24 वर्षीय पुत्र मो. शबाब के साथ हुई थी. शादी के कुछ माह तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. लेकिन शादी के 5 माह बीतने के बाद से फरजाना को उसके पति और ससुराल वाले दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करने लगे. शुक्रवार की दोपहर यानी 13 जनवरी को भी उसके पति और ससुराल वालों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई. इसको लेकर फरजाना ने अपने भाई मो. शमशाद के मोबाइल पर फोन कर बताई थी.

5 लाख दहेज के लिए विवाहिता की हत्या : मोबाइल उसकी भाभी ने उठाया तो वह अपने घरवालों को बताई कि उसके साथ पति और ससुराल वाले द्वारा मारपीट की जा रही है. मृतक के भाई आरोपी पति शबाब से भी बात की थी तो उसने कहा की पांच लाख रूपय दहेज दो या अपनी बहन को यहां से ले जाओ. जिसके बाद फरजान की हत्या कर दी गई. ममाले की जानकारी के बाद शनिवार यानी 14 जनवरी की सुबह शमशाद अपनी बहन से मिलने नावाडीह पहुंचा. लेकिन उसके ससुराल में ताला लगा मिला. सभी ससुराल वाले फरार थे. जिसके बाद उन लोगों को शक हुआ और थाने में शिकायत की और शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.