जमुई: बिहार के जमुई में एक विवाहिता (Murder In Jamui) की संदिग्ध परिस्थिति में लाश बरामद हुई है. मृतका के घरवालों ने ससुरालवालों पर दहेज में पचास हजार रुपए नहीं मिलने पर नवविवाहिता को मार डालने का आरोप लगाया है. चरका पत्थर थाना क्षेत्र के महेश्वरी पंचायत अंतर्गत बलुआ गांव की घटना बताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि दहेज में 50 हाजर रुपए नहीं मिलने से नाराज ससुराल वालों ने महिला की हत्या कर दी और उसके शव को रूम में बंद कर फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद चकरा पत्थर थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : Murder In Jamui: दहेज की बलि चढ़ी एक और विवाहिता! 5 लाख नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने मार डाला
विवाहिता के साथ करते थे मारपीट: मृतका की मां रेशमा खातून ने बताया हम अपनी बेटी 30 वर्षीय रुकसाना खातून की शादी मुमताज अंसारी के पुत्र रुस्तम अंसारी से पांच वर्ष पहले शादी हुई थी. तय दहेज के अनुसार दो लाख रुपए कैश दिया गया था. ससुराल वालों के तरफ से 50 हजार रुपए की और मांग की जा रही थी. हम पैसे देने में असमर्थ थे. जिसके कारण ससुराल वाले मारपीट करने लगे थे. 15 दिन पूर्व में भी मेरी बेटी के साथ मारपीट किया गया था. इसी दौरान रविवार सुबह को फोन पर ग्रामीणों के द्वारा जानकारी मिली की आपकी बेटी की मौत हो गई है.
"सूचना मिली कि एक विवाहिता की हत्या फांसी लगाकर कर दी गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच महिला के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है. मृतिका के परिवार के लोगों के द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट जाएगी." -संजय कुमार, एसआई, चरकापत्थर थाना
"जब हम लोग बेटी के घर पहुंचे तो मेरी बेटी का शव चौकी पर पड़ा था. उसके ससुराल वाले घर से फरार हो गए थे. फिर इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. चरकापत्थर थाना पुलिस के एसआई संजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनाथल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी हैं." - मां