ETV Bharat / state

पड़ोसी के प्यार में पागल महिला पहुंची थाने, कहा- मैं उसी के साथ रहना चाहती हूं - जमुई में शादीशुदा महिला को युवक से हुआ प्यार

जमुई में एक युवक के प्यार में पड़ी शादीशुदा महिला (Married Woman In Extra Marital Affair In Jamui) ना घर की रही ना घाट की. महिला के अफेयर की बात सुनकर पति ने तो उसे ही छोड़ दिया, वहीं महिला के पति से धमकी मिलने के बाद उसके प्रेमी ने भी उसका साथ छोड़ दिया. महिला अब इंसाफ की गुहार लगाने थाने पहुंची है.

युवक के प्यार में पड़ी शादीशुदा महिला
युवक के प्यार में पड़ी शादीशुदा महिला
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 1:57 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई में एक युवक का शादीशुदा महिला (Married Woman Affair With Young Man In Jamui) से अफेयर हो गया. दोनों दो साल से जमुई में पति-पत्नी की तरह रहने लगे. महिला के पति को जब इस बात को जानकारी मिली तो वह युवक के घर पहुंचा और उसे धमकाते हुए सुधर जाने की बात कही और पत्नी को मायके भेज दिया. महिला के पति से धमकी मिलने के बाद प्रेमी युवक ने भी महिला का साथ छोड़ दिया. अब पीड़िता ने महिला थाना में लिखित आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ेंः प्रेमिका को पाने के लिए 10 साल में करवा दी 3 बार शादी 2 तलाक, अब शीतल पूछ रही- मैं कहां जाऊं

घर छोड़कर फरार हो गया युवकः जानकारी के मुताबिक महिला का पति पुलिस में नौकरी करता है, पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी मिलने के बाद उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया और वो मायके में रहने लगी. उधर महिला के पति की ओर से युवक को धमकाने के बाद युवक भी घर छोड़कर फरार हो गया. वहीं, कुछ महीनों के बाद महिला को युवक के घर आने की सूचना मिली. इसके बाद महिला उसके घर पहुंच गई. महिला को किसी से पता चला कि वह प्राइवेट स्कूल में काम कर रहा है, जिसके बाद महिला ने युवक के स्कूल पहुंचकर गेट पर काफी हो हंगामा किया.

युवक ने महिला से काफी पैसे भी ऐंठेः इंसाफ की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची पीड़िता ने बताया कि मुंगेर की रहने वाली है. दो साल पहले उसकी दोस्ती मलयपुर थाना क्षेत्र के मसोंदिया इलाके के रहने वाले 19 साल के गोलू से हुई थी. दोनों के बीच धीरे-धीरे मुलाकातों का सिलसिला बढ़ता गया. एक दूसरे के घर आना जाना होने लगा. दो साल के दौरान शारीरिक संबंध भी बने, इस दौरान युवक ने महिला से काफी पैसे भी ऐंठे. पीड़ित महिला ने बताया कि युवक को पता था कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है. इसके बावजूद गोलू ने महिला से संबंध बनाए रखा.

"गोलू शादी का झांसा देकर मेरा यौन शोषण कर रहा था. इस बीच उसने धीरे-धीरे पैसे भी ऐंठना शुरू कर दिया. कोई न कोई बहाने से पैसे मांगता था. मेरे पति घर में नहीं रहते थे, वह सरकारी नौकरी करते हैं. गोलू घर पर भी आता था. वह मुझे आकर्षित करता गया. इस दौरान उसने मुझे एक महीने अपने साथ रखा. गोलू के कारण पति ने छोड़ दिया. हम चाहते हैं कि गोलू मुझे अपने साथ रखे. हम उसके साथ रहना चाहते हैं"- पीड़ित महिला


जमुईः बिहार के जमुई में एक युवक का शादीशुदा महिला (Married Woman Affair With Young Man In Jamui) से अफेयर हो गया. दोनों दो साल से जमुई में पति-पत्नी की तरह रहने लगे. महिला के पति को जब इस बात को जानकारी मिली तो वह युवक के घर पहुंचा और उसे धमकाते हुए सुधर जाने की बात कही और पत्नी को मायके भेज दिया. महिला के पति से धमकी मिलने के बाद प्रेमी युवक ने भी महिला का साथ छोड़ दिया. अब पीड़िता ने महिला थाना में लिखित आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ेंः प्रेमिका को पाने के लिए 10 साल में करवा दी 3 बार शादी 2 तलाक, अब शीतल पूछ रही- मैं कहां जाऊं

घर छोड़कर फरार हो गया युवकः जानकारी के मुताबिक महिला का पति पुलिस में नौकरी करता है, पत्नी के अवैध संबंध की जानकारी मिलने के बाद उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया और वो मायके में रहने लगी. उधर महिला के पति की ओर से युवक को धमकाने के बाद युवक भी घर छोड़कर फरार हो गया. वहीं, कुछ महीनों के बाद महिला को युवक के घर आने की सूचना मिली. इसके बाद महिला उसके घर पहुंच गई. महिला को किसी से पता चला कि वह प्राइवेट स्कूल में काम कर रहा है, जिसके बाद महिला ने युवक के स्कूल पहुंचकर गेट पर काफी हो हंगामा किया.

युवक ने महिला से काफी पैसे भी ऐंठेः इंसाफ की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची पीड़िता ने बताया कि मुंगेर की रहने वाली है. दो साल पहले उसकी दोस्ती मलयपुर थाना क्षेत्र के मसोंदिया इलाके के रहने वाले 19 साल के गोलू से हुई थी. दोनों के बीच धीरे-धीरे मुलाकातों का सिलसिला बढ़ता गया. एक दूसरे के घर आना जाना होने लगा. दो साल के दौरान शारीरिक संबंध भी बने, इस दौरान युवक ने महिला से काफी पैसे भी ऐंठे. पीड़ित महिला ने बताया कि युवक को पता था कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है. इसके बावजूद गोलू ने महिला से संबंध बनाए रखा.

"गोलू शादी का झांसा देकर मेरा यौन शोषण कर रहा था. इस बीच उसने धीरे-धीरे पैसे भी ऐंठना शुरू कर दिया. कोई न कोई बहाने से पैसे मांगता था. मेरे पति घर में नहीं रहते थे, वह सरकारी नौकरी करते हैं. गोलू घर पर भी आता था. वह मुझे आकर्षित करता गया. इस दौरान उसने मुझे एक महीने अपने साथ रखा. गोलू के कारण पति ने छोड़ दिया. हम चाहते हैं कि गोलू मुझे अपने साथ रखे. हम उसके साथ रहना चाहते हैं"- पीड़ित महिला


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.