जमुई: शहर के ठाकुरबाड़ी में चकाई बाजार व्यवसायी संघ ने एक बैठक की. जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सहदेव साह ने की. इस बैठक में बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रेरणा कुमारी की ओर से संदीप गुप्ता पर झूठा एससी/एसटी मुकदमा दर्ज कराए जाने की घोर निंदा की गई. संघ के सदस्यों ने मुकदमा को झूठा करार देते हुए. वरीय पुलिस पदाधिकारियों से मामले की जांच की मांग की.
'सीडीपीओ पर कार्रवाई की मांग'
बैठक में मौजूद व्यवसायियों ने कहा कि होटल संचालक संदीप गुप्ता को सीडीपीओ बेवजह परेशान कर रही है. संदीप गुप्ता सीडीपीओ कार्यालय में नास्ता और खाना देने का कार्य करता था. इसके एवज में होटल संचालक को चेक के माध्यम से पिछले 2 जून को राशि का भुगतान किया गया था. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चाहती थी कि होटल संचालक संदीप बैंक से पैसा निकालकर उनका कमीशन उन्हें वापस दें. होटल संचालक संदीप गुप्ता ने जब ऐसा नहीं किया तो बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उनके घर जाकर उन्हें बर्बाद करने की धमकी दी और 7 दिन बाद झूठा एससी/एसटी मुकदमा चकाई थाने में दर्ज करा दिया.
'मामले की जांच करे वरीय अधिकारी'
व्यवसायी संघ ने एक स्वर में इस मामले की जांच पुलिस के वरीय अघिकारियों से कराने की मांग की. व्यवसायी संघ के सचिव कन्हैया लाल गुप्ता ने बताया कि संदीप से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रेरणा कुमारी बीस प्रतिशत कमीशन, जो लगभग 50 हजार रूपये थे. उसकी मांग की ती. उन्होंने कहा कि अगर व्यवसायी को समय रहते न्याय नहीं मिला तो, संघ उग्र आंदोलन करेगी.