जमुई: जेबी जॉन के प्लाटून कमांडर रहे हार्डकोर नक्सली सिद्धू कोड़ा की मौत की पहली बरसी मनाने को लेकर बिहार-झारखंड के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ी हुई है. नक्सली अपने नेता रहे सिद्धू की पहली बरसी पर शहादत दिवस मना मनाने की फिराक में है.
नक्सलियों का मूवमेंट बढ़ा
पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी, बरमोरिया इलाके में नक्सलियों का मूवमेंट बढ़ा हुआ है. नक्सलियों के जेबी जॉन के सचिव पिंटू राणा सक्रिय नक्सली मतलु तुरी अपने दस्ते के साथ उस इलाके में भ्रमण कर रहा है. सूत्र बताते हैं कि शनिवार की दोपहर करीबन ढ़ाई बजे बरमरिया पंचायत के तेलंगा जंगल के उत्तर दिशा से दो बार फायरिंग की आवाज सुनी गई. वहीं, बरमरिया पंचायत के गुरुड़बाद से सटे इलाके में रविवार की अहले सुबह नक्सली संगठन से जुड़े लोगों की एक गुप्त मीटिंग की भी खबर है.
यह भी पढ़ें:बिहार बजट: सीतामढ़ी के किसानों को उम्मीद, केसीसी कार्ड बनवाने में मिले सहूलियत
22 फरवरी को पुलिस हिरासत में हुई थी मौत
सूत्रों की माने तो बीते साल 22 फरवरी को प्लाटून कमांडर सिद्धू कोड़ा की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. मौत के एक साल पूरे होने पर नक्सली संगठन अपने नेता की मौत को शहादत दिवस के मनाने को लेकर सक्रिय हो गए हैं. हालांकि, सुरक्षा बलों की सक्रियता के कारण नक्सलियों की मनसा अब तक सफल नहीं हो पाई. इधर इस संबंध में पूछे जाने पर चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि नक्सली गतिविधि की सूचना मिली है. नक्सलियों की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. इलाके में सीआरपीएफ, एसटीफ के साथ सर्च अभियान चलाया जा रहा है.