जमुईः शहर के महिसोडी चौक पर सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार 5 लोग घायल (Five people injured in Jamui road accident) हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बाकी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. ऑटो चालक फरार है.
ये भी पढ़ेंः जमुई में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और हाइवा की सीधी टक्कर में 3 की मौत
सुबह 5:00 बजे हुआ हादसाः जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 5:00 बजे सिकंदरा से यात्री को लेकर एक ऑटो जमुई स्टेशन जा रहा था. जैसे ही ऑटो महिसौडी चौक के समीप पहुंचा, तभी बोधवन तालाब चौक की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से ऑटो की टक्कर हो गई. इस हादसे में ऑटो पर सवार 5 लोग घायल हो गए, घटना के बाद लोगों की चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना के बाद ऑटो चालक फरारः घायल की पहचान शहर के बिजली ऑफिस निकट निवासी मणि कुमार की 40 वर्षीय पत्नी माला वर्मा, लखीसराय जिले के कजरा थाना अंतर्गत चंपानगर निवासी फुल कुमार यादव, सिकंदरा के सावित्री देवी और उसके पति गोपाल ठठेरा, चौड़ीहा निवासी मुकेश मोदी के रूप में की गई है. वहीं, स्थानीय युवकों ने देखा कि कुछ लोग घायल अवस्था में पड़े हैं और ऑटो चालक फरार हो गया है.
गंभीर रूप से घायल दो लोग पटना रेफरः घटना के बाद तीन युवकों ने सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान सावित्री देवी और उसके पति गोपाल ठठेरा की हालत गंभीर होने पर उसे पटना रेफर कर दिया गया. जबकि 3 लोगों का सदर अस्पताल में ही इलाज चल रहा है.