जमुईः बिहार के जमुई जिले के चकाई गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बढ़ियाताड़ गांव के पास आम लदा एक पिकअप वाहन पलट गया, जिसमें सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि पिकअप चालक सड़क पर पड़ा दर्द से तड़प रहा था लेकिन उसे अस्पताल ले जाने के बजाए वहां खड़े कुछ लोग वीडियो बनाने में मश्गूल थे. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
ये भी पढे़ंः Jamui Road Accident: विवाह में खाने का सामान लेने गए चाचा-भतीजे की हादसे में मौत, शादी की खुशियां गम में तब्दील
तड़पता रहा चालक वीडियो बनाते रहे लोगः घटना बीते देर रात की है. जहां घटना के बाद मौके पर कुछ स्थानीय लोग पहुंचे, लेकिन किसी ने उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई. चालक की सांस उखड़ रही थी. हालांकि इसी बीच किसी स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पौ फटने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से घायल पिकअप चालक को जमुई सदर अस्पताल भिजवाया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
वेस्ट बंगाल का रहने वाला है चालकः मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर रानीगंज से पिकअप में आम लादकर चकाई के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जा रहा था. तभी चकाई गिरिडीह मार्ग पर उसका वाहन पलट गया और वो गंभीर से घायल हो गया. जख्मी चालक की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है, जो वेस्ट बंगाल का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और उसके परिजनों को घटना की सूचना दी गई है. आपको बता दें कि जमुई में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर भी जारी है. आए दिन कहीं ना कहीं सड़क हादसे हो ही रहा है, जिसमें कई लोग अपनी जान तक गवां रहे हैं.