ETV Bharat / state

जमुई: नाबालिग के घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा - दलित नाबालिग लड़की

जिले में एक दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. गांव वालों ने उक्त युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

jamui
jamui
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 6:50 AM IST

जमुई: जिले के लक्ष्मीपुर थाना इलाके में एक दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. इस संबंध में नाबालिग ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर अपने ही गांव के मनोज यादव के बेटे मुन्ना यादव को आरोपी बनाया है.

दरवाजा तोड़कर दुष्कर्म का प्रयास
पुलिस को दिए आवेदन मे पीड़ित लड़की ने कहा कि बुधवार की रात वह अपने घर में सोई थी. इसी दौरान मुन्ना यादव घर का दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाया. जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो आरोपी जबरन दरवाजा तोड़कर उसके घर में घुस गया. बाद में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की.

जान से मारने की धमकी
नाबालिग द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. गांव वालों ने उक्त युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं नाबालिग ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे और उसके पड़ोसियों को जान से मारने की धमकी भी दी है. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

जमुई: जिले के लक्ष्मीपुर थाना इलाके में एक दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. इस संबंध में नाबालिग ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर अपने ही गांव के मनोज यादव के बेटे मुन्ना यादव को आरोपी बनाया है.

दरवाजा तोड़कर दुष्कर्म का प्रयास
पुलिस को दिए आवेदन मे पीड़ित लड़की ने कहा कि बुधवार की रात वह अपने घर में सोई थी. इसी दौरान मुन्ना यादव घर का दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाया. जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो आरोपी जबरन दरवाजा तोड़कर उसके घर में घुस गया. बाद में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की.

जान से मारने की धमकी
नाबालिग द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. गांव वालों ने उक्त युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं नाबालिग ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे और उसके पड़ोसियों को जान से मारने की धमकी भी दी है. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.