जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसा हुआ है. जिले के पिरहिंडा गांव के पास शनिवार की सुबह एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिस वजह से पुलिस उसकी पहचान में जुटी है. घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग एनएच 333ए की है.
अज्ञात वाहन ने कुचला: इस हादसे में मृतक का चेहरा बुरी तरह से कुचल गया है. जिस वजह से पहचान में दिक्कत हो रही है. उधर, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इसकी सूचना सिकंदरा थाने की पुलिस को दी गई. जिसके बाद सिकंदरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.
शिनाख्त में जुटी पुलिस: बताया जाता है कि सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग स्थित पिरहिंडा गांव के पास शनिवार सुबह जब वह शख्स एनएच 333ए से गुजर रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई है.
"सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग स्थित पिरहिंडा गांव के समीप शनिवार की सुबह एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन द्वारा कुचल देने की सूचना मिली थी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना में मृतक का चेहरा बुरी तरह से कुचल जाने के कारण फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है"- विजय कुमार, थानाध्यक्ष, सिकंदरा थाना
ये भी पढ़ें:
जमुई में चलती बोलेरो में लगी आग, बाल-बाल बचे वाहन सवार 5 लोग
जमुई में तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक का कहर, बाइक सवार को रौंदा
जमुई में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, PAN कार्ड से हुई पहचान