जमुई: चकाई थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की ठनका से मौत हो गई. चकाई बाजार से सटे यूको बैंक के पीछे गुरुवार को शौच के लिए गये एक ऑटो चालक सह खस्सी व्यापारी ठनका की चपेट में आ गया.
वज्रपात की चपेट में आने से मौत
बताया जाता है कि जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत निमारंग गांव निवासी मो. शमसेर अंसारी हर दिन खस्सी लेकर बेचने के लिए अपने ऑटो से चकाई आता था. गुरुवार को भी वह सुबह चकाई बाजार स्थित मीट दुकानदार को खस्सी सप्लाई करने के लिए आया था. इसी दौरान वो शौच के लिये यूको बैंक के पीछे मोबाइल टावर के समीप गया, जहां वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.
घटनास्थल पहुंची पुलिस
इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना चकाई थाना को दी. सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक विश्वमोहन झा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं स्थानीय मीट व्यवसायी साको मियां ने बताया कि मृतक घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं.