जमुई(लक्ष्मीपुर): जिले में दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. मामला लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मंगरार गांव का है. जहां जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने एक बुजुर्ग की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
बताया जाता है कि मंगरार गांव निवासी टेनी यादव और कांग्रेस यादव के बीच कई सालों से जमीन विवाद चला रहा था. इसको लेकर पहले भी कई बार झड़प हो चुकी थी. अचानक मामला बढ़ गया और दबंगों ने व्यक्ति को मार डाला.
स्थानीय लोगों ने दी जानकारी
सोमवार की देर शाम जब मृतक टेनी यादव अपने गांव में मवेशी चरा रहा था तभी गांव के दबंग प्रवृत्ति के कांग्रेसी यादव, चंदन यादव, गोपाल यादव, गणेश यादव, बालेश्वर यादव सहित अन्य लोगों ने उसे घेर लिया. उन्होंने लाठी-डंडे से उसकी पिटाई की. घटना की जानकारी के बाद जब टेनी का पुत्र गणेश यादव उसे बचाने पहुंचे तो दबंगो ने उसे भी मारपीट कर वहां से भगा दिया. बाद में टेनी के विरोध करने पर दबंगों ने उसे गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
इलाज के क्रम में मौत
परिजनों का बताना है कि घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर मोहम्मद नौशाद आलम ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था. लेकिन, देर रात करीब 11 बजे इलाज के दौरान सदर अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई . घटना के बाद मृतक के बेटे के बयान के आधार पर लक्ष्मीपुर थाने में आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.