जमुई: बिहार के जमुई में आपसी विवाद में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला (knife attack in jamui) किया गया. जिसमें व्यक्ति घायल हो गया है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामला लछुआड़ थानाक्षेत्र के सबलबीघा गांव का है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच जमीन विवाद का मामला था. घटना के बाद पुलिस की टीम जांच नें जुट गई है.
ये भी पढ़ें- जमुई : घर के सामने शराब पीने से मना किया तो चलीं लाठियां, आठ लोग घायल
जमीन विवाद के कारण हुई चाकूबाजी: चाकूबाजी में घायल युवक फकरुद्दीन ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि मामला जमीन विवाद का है. उन्होंने बताया कि सबलबीघा गांव निवासी लोथु चौधरी पिता स्व.दरोगी चौधरी और गणेशी चौधरी पिता स्व.महेंद्र चौधरी के साथ जमीन खरीद बिक्री को लेकर विवाद था. इसी को लेकर लोथु चौधरी ने तेज धार वाली चाकू से उसके पेट में वार किया. जिसमें फकरुद्दीन जख्मी होकर गिर पड़ा. जिसे इलाज के लिए जमुई के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में लाया गया.
जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुड़ गई. पुलिस की मानें तो फकरुद्दीन और लोथु चौधरी दोनों मिलकर मांस व मदिरा का सेवन कर रहा था. तभी दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी क्रम में लोथु ने शराब के नशे में उसे चाकू मारकर जख्मी कर दिया.
"छह वर्ष पूर्व गांव के ही घुटेश्वर चौधरी के 15 वर्षीय पुत्र जित्तन चौधरी की फकरूद्दीन ने सुपारी लेकर गला रेतकर हत्या कर दी थी. फकरूद्दीन अपराधिक प्रवृति का है. पुलिस ने इस मामले त्वरित कारवाई करते हुए घटना में आरोपित लोथु चौधरी व गणेशी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है".- विजेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- वैशाली: दो बच्चों के आपसी विवाद में जमकर फायरिंग, एक युवक को लगी गोली