जमुई: सदर अस्पताल की विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर तीन मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है. डीएम के आदेश पर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ेंः बक्सर में लाशों का अंबार मिलने के मामले में बड़ा खुलासा, यूपी से बहकर आए थे सभी शव- DGP
सुरक्षाकर्मी की भी नियुक्ति
इस बात की जानकारी देते हुए नियुक्त किए गए मजिस्ट्रेट उदय शर्मा ने बताया कि डीएम के आदेश के बाद सदर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर सदर अस्पताल में तीन मजिस्ट्रेट और पर्याप्त सुरक्षाकर्मी को नियुक्त किया गया है. जिसमें उदय शर्मा के अलावा नवीन कुमार और श्रीकांता कुमार शामिल हैं.
स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार
बताया जाता है कि इलाज के दौरान कई बार मरीज के परिजन आक्रोशित हो जाते हैं और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं. जिसको लेकर अन्य मरीजों के इलाज में समस्या उत्पन्न हो जाती है. जिसको लेकर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं.