जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) में फोन कर युवती को परेशान कर रहे एक सिरफिरे आशिक (Mad Lover) को परिजनों ने पकड़कर आम के पेड़ से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. हालांकि, घटना की जानकारी के बाद मौके पर मनचले किशोर के परिजन भी पहुंच गए और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें- एक तरफा इश्क ने लगाई ऐसी आग कि ठांय..ठांय से थर्रा उठा इलाका
बताया जाता है कि सदर प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी 16 वर्षीय सीटू कुमार गांव की ही एक युवती को फोन कर बीते 3 महीने से परेशान कर रहा था. आरोपी शनिवार की सुबह युवती के घर के पास पहुंच गया और युवती को फोन कर परेशान करने लगा. जैसे ही इस बात की जानकारी युवती के भाई और परिजनों को लगी, तो सभी ने सिरफिरे आशिक सीटू कुमार को पकड़कर आम के पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई कर दी.
हालांकि, घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस के मौके पर पहुंचने की खबर जैसे ही युवती के परिजनों को लगी. उन्होंने आनन-फानन में पेड़ से बंधे आशिक को खोल दिया. लेकिन, जब इस बात की जानकारी सिरफिरे आशिक के परिजनों को लगी तो वो मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई.
ये भी पढ़ें- 'फोन वाले प्यार' से बुरी फंसी महिला, वीडियो बनाकर आशिक करने लगा Blackmail
जैसे ही घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस को लगी, तो अवर निरीक्षक संजीव सिंह अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा मामले को पंचायत में शनिवार को बैठकर निपटारे की बात कही, जिसके बाद पुलिस कानूनी कार्रवाई करने की जगह मामले को पंचायत में ही निपटाने की बात कहकर वापस थाने लौट गई. ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठता है कि यदि बाद में ये घटना कोई बड़ा रूप ले लेती है, तो इसका जवाब कौन देगा.