ETV Bharat / state

जमुई: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चलाया गया एलआरपी अभियान

author img

By

Published : May 17, 2021, 10:22 PM IST

जमुई के चकाई थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एसपी के साथ पुलिस के जवानों ने जंगली इलाकों में कॉम्बिंग की.

एलआरपी अभियान
एलआरपी अभियान

जमुई: चकाई थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित बोगी एवं बरमोरीया पंचायत के बीहड़ जंगली इलाकों में एसपी अभियान सुधांशु कुमार के नेतृत्व में एलआरपी अभियान चलाया गया. इस दौरान एसपी ने पुलिस जवानों के साथ नक्सल प्रभावित बरमोरिया, मड़वा, हिंडला, गुरुरबाद, पोस्टमारा, बोगी, गादी, बिल्ली, गागा, सूअरमारा एवं भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बॉर्डर एरिया से सटे जंगली इलाकों में सघन तलाशी ली और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या सुनी.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की खुली चुनौती- 'नहीं संभल रहा बिहार तो कुर्सी छोड़िए, हम बताएंगे काम कैसे करना है'

सूत्रों की माने तो नक्सली दासो मुर्मू की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर नक्सली और उऩके सहयोगियों को दबोचने के लिए यह अभियान चलाया गया. लेकिन पुलिस के हाथ किसी भी प्रकार की सफलता नहीं लगी.

जमुई: चकाई थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित बोगी एवं बरमोरीया पंचायत के बीहड़ जंगली इलाकों में एसपी अभियान सुधांशु कुमार के नेतृत्व में एलआरपी अभियान चलाया गया. इस दौरान एसपी ने पुलिस जवानों के साथ नक्सल प्रभावित बरमोरिया, मड़वा, हिंडला, गुरुरबाद, पोस्टमारा, बोगी, गादी, बिल्ली, गागा, सूअरमारा एवं भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बॉर्डर एरिया से सटे जंगली इलाकों में सघन तलाशी ली और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या सुनी.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी की खुली चुनौती- 'नहीं संभल रहा बिहार तो कुर्सी छोड़िए, हम बताएंगे काम कैसे करना है'

सूत्रों की माने तो नक्सली दासो मुर्मू की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर नक्सली और उऩके सहयोगियों को दबोचने के लिए यह अभियान चलाया गया. लेकिन पुलिस के हाथ किसी भी प्रकार की सफलता नहीं लगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.