ETV Bharat / state

प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधकर पीटा... केरोसिन डालकर जलाने की थी तैयारी, तभी...

जमुई में लोगों ने एक प्रेमी जोड़े को पकड़कर पेड़ से बांध दिया. दोनों की जमकर पिटाई की गयी. आरोप है कि महिला के परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों काे जलाने का भी प्रयास किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बचाया. मामले की जांच की जा रही है.

raw
raw
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 12:49 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 3:33 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के हरमापहाड़ी गांव में शुक्रवार की सुबह चार बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार गई. हालांकि कुछ देर बाद ही महिला के परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे प्रेमी संग दबोच लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पेड़ से बांधकर पहले जमकर पीटा. उसके बाद दोनों को जलाने की भी कोशिश की.

ये भी पढ़ें: 15 वर्षों से फरार नक्सली बार-बार बदल रहा था ठिकाना, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

इस बीच स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी मिल गई. इसके बाद तुरंत थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पेड़ से बंधी महिला और उसके प्रेमी को छुड़ाया. पुलिस के आते ही महिला के परिजन और अन्य लोग वहां से फरार हो गए. उसके बाद पुलिस प्रेमी जोड़े को थाने गयी. प्रेमी जोड़े की पहचान हरमापहाड़ी निवासी पिंटू तुरी की पत्नी गिरिजा देवी और रंजीत दास के रूप में हुई है.

दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि प्रेमी जोड़े का इलाज कराया जा रहा है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के हरमापहाड़ी गांव में शुक्रवार की सुबह चार बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार गई. हालांकि कुछ देर बाद ही महिला के परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे प्रेमी संग दबोच लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पेड़ से बांधकर पहले जमकर पीटा. उसके बाद दोनों को जलाने की भी कोशिश की.

ये भी पढ़ें: 15 वर्षों से फरार नक्सली बार-बार बदल रहा था ठिकाना, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

इस बीच स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी मिल गई. इसके बाद तुरंत थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पेड़ से बंधी महिला और उसके प्रेमी को छुड़ाया. पुलिस के आते ही महिला के परिजन और अन्य लोग वहां से फरार हो गए. उसके बाद पुलिस प्रेमी जोड़े को थाने गयी. प्रेमी जोड़े की पहचान हरमापहाड़ी निवासी पिंटू तुरी की पत्नी गिरिजा देवी और रंजीत दास के रूप में हुई है.

दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि प्रेमी जोड़े का इलाज कराया जा रहा है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 16, 2021, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.