ETV Bharat / state

'फोन वाले प्यार' से बुरी फंसी महिला, वीडियो बनाकर आशिक करने लगा Blackmail - video viral on social media

बिहार के जमुई (Jamui) जिले में एक महिला को पहले प्यार के जाल में फंसाने फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. प्रेमी द्वारा वीडियो वायरल करने की धमकी देने पर महिला ने उसे 50 हजार रुपये दे दिया. इसके बाद भी उसने महिला को ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ा.

love on phone call
फोन कॉल पर प्यार
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 5:27 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) जिले की एक महिला प्रेमी द्वारा छले जाने के बाद न्याय की गुहार लेकर थाना का चक्कर लगा रही है. फोन पर हुई प्यार भरी बातों से महिला अधेड़ को दिल दे बैठी थी. बात विवाह तक पहुंच गई थी. इस दौरान महिला प्रेमी के काफी करीब आ गई थी. प्रेमी ने उसका वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने लगा.

यह भी पढ़ें- VIDEO: हाथ में हथियार.. जेब में कानून.. खुलेआम आर्म्स प्रदर्शन का वीडियो वायरल

पीड़ित महिला ने महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. अपने आवेदन में महिला ने बताया है कि आरोपी उससे प्यार भरी बातें करता था. उसने विवाह करने का वादा भी किया था. शादी का झांसा देकर उसने मेरा यौन शोषण किया. इस दौरान उसने वीडियो बना लिया. अब वह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Video Viral on Social Media) करने की धमकी दे रहा है. ऐसा नहीं करने के बदले वह पैसे मांग रहा है.

पीड़ित महिला के आवेदन पर खैरा निवासी कृष्णनंदन शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. महिला ने कृष्णनंदन पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया है कि कृष्णनंदन ने मुझे उसके एसबीआई के खाते में पैसे भेजने के लिए विवश किया था. डर से मैंने 3 बार में 50 हजार रुपये दिये थे. इसके बाद भी वह मुझे ब्लैकमेल कर रहा था.

अपने आवेदन में महिला ने कहा है कि 25 जुलाई की रात कृष्णनंदन चुपके से मेरे घर में घुस गया और जबरदस्ती मेरा यौन शोषण किया. इसकी शिकायत करने जब मैं उसके घर गई तो कृष्णनंदन के साथ उसके भाई बीरो शर्मा, कुंदन शर्मा और एक अन्य दीपक शर्मा ने मेरे साथ गाली-गलौज और मारपीट की. खैरा के थानाध्‍यक्ष सिद्धेश्‍वर पासवान ने बताया कि महिला के आवेदन पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

बता दें कि जिस तरह स्मार्ट फोन और इंटरनेट आज हर व्यक्ति के पास पहुंचा है इसके दुष्प्रभाव भी सामने आ रहे हैं. महिला का वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना इसका उदाहरण है. ऐसे मामलों से बचने के लिए फोन पर अपरिचित लोगों से बात करते समय सावधान रहने की जरूरत है. फोन पर की गई प्यारी बातों से किसी के झांसे में आना बड़ी मुसीबत की वजह बन सकता है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: इस तरह से बिहार में कट्टे के बल पर होती है लूट, आप भी देखिए

जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) जिले की एक महिला प्रेमी द्वारा छले जाने के बाद न्याय की गुहार लेकर थाना का चक्कर लगा रही है. फोन पर हुई प्यार भरी बातों से महिला अधेड़ को दिल दे बैठी थी. बात विवाह तक पहुंच गई थी. इस दौरान महिला प्रेमी के काफी करीब आ गई थी. प्रेमी ने उसका वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने लगा.

यह भी पढ़ें- VIDEO: हाथ में हथियार.. जेब में कानून.. खुलेआम आर्म्स प्रदर्शन का वीडियो वायरल

पीड़ित महिला ने महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. अपने आवेदन में महिला ने बताया है कि आरोपी उससे प्यार भरी बातें करता था. उसने विवाह करने का वादा भी किया था. शादी का झांसा देकर उसने मेरा यौन शोषण किया. इस दौरान उसने वीडियो बना लिया. अब वह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Video Viral on Social Media) करने की धमकी दे रहा है. ऐसा नहीं करने के बदले वह पैसे मांग रहा है.

पीड़ित महिला के आवेदन पर खैरा निवासी कृष्णनंदन शर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. महिला ने कृष्णनंदन पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए मांगने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया है कि कृष्णनंदन ने मुझे उसके एसबीआई के खाते में पैसे भेजने के लिए विवश किया था. डर से मैंने 3 बार में 50 हजार रुपये दिये थे. इसके बाद भी वह मुझे ब्लैकमेल कर रहा था.

अपने आवेदन में महिला ने कहा है कि 25 जुलाई की रात कृष्णनंदन चुपके से मेरे घर में घुस गया और जबरदस्ती मेरा यौन शोषण किया. इसकी शिकायत करने जब मैं उसके घर गई तो कृष्णनंदन के साथ उसके भाई बीरो शर्मा, कुंदन शर्मा और एक अन्य दीपक शर्मा ने मेरे साथ गाली-गलौज और मारपीट की. खैरा के थानाध्‍यक्ष सिद्धेश्‍वर पासवान ने बताया कि महिला के आवेदन पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

बता दें कि जिस तरह स्मार्ट फोन और इंटरनेट आज हर व्यक्ति के पास पहुंचा है इसके दुष्प्रभाव भी सामने आ रहे हैं. महिला का वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना इसका उदाहरण है. ऐसे मामलों से बचने के लिए फोन पर अपरिचित लोगों से बात करते समय सावधान रहने की जरूरत है. फोन पर की गई प्यारी बातों से किसी के झांसे में आना बड़ी मुसीबत की वजह बन सकता है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: इस तरह से बिहार में कट्टे के बल पर होती है लूट, आप भी देखिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.