जमुई: जिले में रजिस्ट्री कचहरी के स्टॉक होल्डिंग स्टॉफ से लगभग 4 लाख रुपये की छिनतई हुई है. हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: रोहतास में चोरी, लूट और छिनतई के 54 मोबाइल फोन बरामद, किसी की गिरफ्तारी नहीं
चार लाख से ज्यादा की छिनतई
मिली जानकारी के अनुसार जब रंजन कुमार यादव अपने एक साथी लड्डू कुमार के साथ बाइक से पैसे जमा करने बैंक जा रहा था, तभी दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने कर्मी ने पिस्तौल दिखाकर पैसे और मोबाइल छीन लिया. कर्मी चार लाख 19 हजार 950 रुपये बैंक में जमा करने के लिए ले जा रहा था. घटना के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये.
ये भी पढ़ें: बैंक से रुपये निकालकर लौट रही महिला से छिनतई, जांच में जुटी पुलिस
मामले की चल रही जांच
इस मामले में टाउन थानाध्यक्ष चंदन कुमार से मोबाइल पर बात करने पर बताया गया कि अभी मामले की छानबीन चल रही है. पूरी जांच के बाद ही जानकारी दी जाऐगी.