ETV Bharat / state

यहां सपना है CM की सात निश्चय योजना, सूखी नदी में गड्ढा खोदकर लोग पी रहे केमिकल युक्त पानी

मौरा पंचायत के रहने वाले लोगों को रोजाना किसी भी सूरत में अपनी प्यास बुझाने के लिए सूखी बरनार नदी में गड्ढा खोदकर पानी निकालना पड़ता है. जिला प्रशासन को जानकारी दी गई है बावजूद इसके कोइ पहल नहीं की गई

author img

By

Published : Feb 7, 2019, 12:16 PM IST

सूखी नदी से पानी निकालने की कोशिश करती महिला

जमुई: जिले के मौरा पंचायत में रहने वाले ग्रामीण आज भी खतरनाक कैमिकल युक्त पानी पीने को मजबूर हैं. यहां सीएम नीतीश की सात निश्चय योजना हर घर नल का जल सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गयी है.

सूखी नदी को खोदकर निकालते हैं रोजमर्रा का पानी

रोजाना ग्रामीण गिद्धौर और खैरा प्रखंड को बांटती सूखी बरनार नदी में गड्ढा खोदकर रोजमर्रा के काम के लिए पानी निकालने को मजबूर हैं. खतरनाक केमिकल युक्त पानी पीने से स्थानीय लोग कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं

सूखी नदी से पानी निकालने की कोशिश करती महिला
undefined

जानकारी के बावजूद प्रशासन लापरवाह

वहीं मुखिया कान्ता प्रसाद सिंह कहते है कि इस बाबत जिला प्रशासन को जानकारी दी गई है बावजूद इसके कोइ पहल नहीं की गई, और प्रशासन कुम्भ्कर्णी नींद सो रहा है.

जमुई: जिले के मौरा पंचायत में रहने वाले ग्रामीण आज भी खतरनाक कैमिकल युक्त पानी पीने को मजबूर हैं. यहां सीएम नीतीश की सात निश्चय योजना हर घर नल का जल सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गयी है.

सूखी नदी को खोदकर निकालते हैं रोजमर्रा का पानी

रोजाना ग्रामीण गिद्धौर और खैरा प्रखंड को बांटती सूखी बरनार नदी में गड्ढा खोदकर रोजमर्रा के काम के लिए पानी निकालने को मजबूर हैं. खतरनाक केमिकल युक्त पानी पीने से स्थानीय लोग कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं

सूखी नदी से पानी निकालने की कोशिश करती महिला
undefined

जानकारी के बावजूद प्रशासन लापरवाह

वहीं मुखिया कान्ता प्रसाद सिंह कहते है कि इस बाबत जिला प्रशासन को जानकारी दी गई है बावजूद इसके कोइ पहल नहीं की गई, और प्रशासन कुम्भ्कर्णी नींद सो रहा है.

Intro:पानी नहीं,'मीठा जहर' पी रहे हैं लोग


Body:सूखे गले को तर करने की जुगाड़ में सूखी नदी में गढा खोदकर पानी निकाल रही इस महिला की नसीब में गले की प्यास बुझाना कोई आसान काम नहीं है ।यहाँ रहने वाले लोगों को रोज गर्मी हो या ठंडी,या फ़िर कोई आफत आसमानी,किसी भी सूरत में अपनी प्यास बुझाने के लिए इस सूखी नदी में गढा खोदकर पानी निकालना ही पडता है ।दरअसल,जमुई जिले के गिद्धौर और खैरा प्रखंड को बांटती यह बरनार नदी है,जहाँ मौरा पंचायत में रहने वाले ग्रामीण आज भी ख़तरनाक कैमिकल युक्त पानी पीने को मजबूर हैं ।
बाईट
vo हालांकि यहाँ के मुखिया कान्ता प्रसाद सिंह का कहना है कि इस बाबत जिला प्रशासन को जानकारी दी गई है बावजूद प्रशासन कुम्भ्कर्णी नींद सो रहा है
बाईट कान्ता प्रसाद सिंह



Conclusion:रोज कुआँ खोदकर पानी पीना यहाँ के लोगों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी बन गई है,सूखी नदी में गढा खोदकर पानी निकालना और अपनी प्यास बुझाना इनकी नियति बन गई है,बावजूद जिला प्रशासन इनकी समस्या दूर नहीं कर पा रहा है
ई टीवी भारत के लिए जमुई से ब्रजेन्द्र नाथ झा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.