जमुई: एलजेपीआर अध्यक्ष चिराग पासवान (LJPR President Chirag Paswan) ने मानवता का परिचय देते हुए सड़क हादसे का शिकार एक शख्स को अपने निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया है. दरअसल, एक कार्यक्रम में शिरकत करने जब चिराग जमुई जिले के धधौर जा रहे थे, तभी सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक घायल व्यक्ति को सुनसान सड़क पर पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद उन्होंने फौरन अपनी गाड़ी रुकवाई और उसके पास मदद के लिए दौड़ पड़े.
ये भी पढ़ें: 'कुर्सी खिसकती देखी तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैकल्पिक व्यवस्था तैयार कर ली'- चिराग
घायल की मदद के लिए चिराग ने रोकी गाड़ी: अपने काफिले को रूकवाकर चिराग पासवान खुद अपनी गाड़ी से उतरकर घायल व्यक्ति के पास पहुंचे. पानी मंगवाकर उसके चेहरे पर छींटा मरवाया. इस दौरान घायल के छाती पर पंप करते ही वह होश में आने लगा. उस घायल व्यक्ति को चिराग ने अपने साथ मौजूद लोगों की सहायता से अपनी गाड़ी में बैठाया और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां घायल का इलाज किया जा रहा है.
घायल को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया: जमुई सांसद चिराग पासवान ने इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडर पर शेयर करते हुए लिखा, "आज पटना से जमुई जिला जाने के क्रम में सिकंदरा बाजार अंतर्गत रोड पर एक व्यक्ति जख्मी पड़ा था. संभवतः टक्कर मारकर कोई अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हमने देखा कि वह व्यक्ति रोड पर घायल अवस्था में गिरा हुआ था. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया."
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP