जमुई: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है लेकिन इसके बाद भी शराब तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जमुई में शराब लदा एक ट्रक पुलिस चेक पोस्ट के बेरियर में ठोकर मारकर भागने लगा. इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. मामला मलयपुर थाना इलाके का है.
ये भी पढ़ें:खगड़िया की साहसी बेटी नविता के डर से कांपे शराब कारोबारी, जानें क्या है मामला..
बताया जा रहा है कि मलयपुर थाना इलाके में सुबह के समय में पुलिस चेक पोस्ट पर वाहन की तलाशी ले रही थी. इसी दौरान एक ट्रक चालक पुलिस को देखते ही ट्रक को भगाने लगा. शक होने पर पुलिस ने ट्रक का पीछा किया. जहां भागने के क्रम में कटौना बाईपास मोड़ के समीप ट्रक चालक ने संतुलन खो दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.
ट्रक पलटने के बाद चालक और उसका उपचालक मौके से फरार हो गया. ये घटना सुबह चार से पांच बजे का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक से एक व्यक्ति को भागते हुए देखा गया. इधर ट्रक पलटने के बाद पुलिस ने ट्रक से शराब की कार्टन और टूटी हुई बोतलें बरामद की है. इस मामले में पुलिस पूरे मुस्तैदी के साथ कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें:2021 में समस्तीपुर में शराब का खूब हुआ खेल, जानिए क्या कहता है आंकड़ा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP