ETV Bharat / state

जमुई सियालदह बलिया ट्रेन में मिला विदेशी शराब, पुलिस ने दर्ज किया मामला - ट्रेन से विदेशी शराब बरामद

बिहार के जमुई सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी से विदेशी शराब के कई बोतल बरामद (liquor found in Jamui Sealdah Ballia train ) किए गए है. बताया जा रहा है कि ट्रेन में लावारिस अवस्था में तीन बैग मिले थे. जिसे खोलने पर पुलिस को शराब की बोतल मिली. जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Breaking News
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 11:44 AM IST

जमुई:बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून (liquor ban law in Bihar) लागू है. बाबजूद इसके बिहार में इन दिनों शराब बरामदगी के मामले रोजाना सामने आ रहे है. ताजा मामला बिहार के जमुई जिले का है. जहां जमुई सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी से लावारिस अवस्था में पड़े बैग से विदेशी शराब बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि झाझा रेलवे स्टेशन पर सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी में विदेशी शराब से भरा तीन बैग मिला है.

ये भी पढ़ें- MBA स्टूडेंट 8 लाख की बाइक से करता था शराब की तस्करी, 20 लाख की शराब और 'लाल' डायरी जब्त

एक्सप्रेस ट्रेन से विदेशी शराब बरामद: बताया जा रहा है कि सिया लदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड बोगी के आगे स्थित दूसरे जेनरल बोगी में पुलिस ने तीन बैग बरामद किए. पुलिस ने जब बैग को खोलकर सर्च किया तो तीनों बैग के अंदर से अलग-अलग ब्रांड के कई बोतल विदेशी शराब बरामद हुए. जिसके बाद रेल पुलिस ने रेल थाना झाझा कांड स0 208/22 धारा 30(a) दर्ज किया गया है

बिहार में नहीं हो रहा शराब बंदी कानून का पालन: कहने को तो बिहार में पूर्ण शराब बंदी (liquor ban in Bihar) कानून लागू है. जिसे लेकर नीतीश कुमार और बिहार सरकार अपनी पीठ थपथपाने से नहीं चूकतें हैं. लेकिन बिहार में अवैध शराब कारोबारी और तस्कर लगातार प्रशासन को चुनौती देकर शराब की कालाबाजारी कर रहे है. हालांकि उत्पाद विभाग की लगातार छापामारी के बाद तस्करों और शराबियों के हौसलें पस्त है.

ये भी पढ़ें- बिहार में होगा शराबबंदी के सकारात्मक पक्ष का सर्वे, सियासी दलों की मांग- नकारात्मक पक्ष भी आना चाहिए सामने

जमुई:बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून (liquor ban law in Bihar) लागू है. बाबजूद इसके बिहार में इन दिनों शराब बरामदगी के मामले रोजाना सामने आ रहे है. ताजा मामला बिहार के जमुई जिले का है. जहां जमुई सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी से लावारिस अवस्था में पड़े बैग से विदेशी शराब बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि झाझा रेलवे स्टेशन पर सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल बोगी में विदेशी शराब से भरा तीन बैग मिला है.

ये भी पढ़ें- MBA स्टूडेंट 8 लाख की बाइक से करता था शराब की तस्करी, 20 लाख की शराब और 'लाल' डायरी जब्त

एक्सप्रेस ट्रेन से विदेशी शराब बरामद: बताया जा रहा है कि सिया लदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड बोगी के आगे स्थित दूसरे जेनरल बोगी में पुलिस ने तीन बैग बरामद किए. पुलिस ने जब बैग को खोलकर सर्च किया तो तीनों बैग के अंदर से अलग-अलग ब्रांड के कई बोतल विदेशी शराब बरामद हुए. जिसके बाद रेल पुलिस ने रेल थाना झाझा कांड स0 208/22 धारा 30(a) दर्ज किया गया है

बिहार में नहीं हो रहा शराब बंदी कानून का पालन: कहने को तो बिहार में पूर्ण शराब बंदी (liquor ban in Bihar) कानून लागू है. जिसे लेकर नीतीश कुमार और बिहार सरकार अपनी पीठ थपथपाने से नहीं चूकतें हैं. लेकिन बिहार में अवैध शराब कारोबारी और तस्कर लगातार प्रशासन को चुनौती देकर शराब की कालाबाजारी कर रहे है. हालांकि उत्पाद विभाग की लगातार छापामारी के बाद तस्करों और शराबियों के हौसलें पस्त है.

ये भी पढ़ें- बिहार में होगा शराबबंदी के सकारात्मक पक्ष का सर्वे, सियासी दलों की मांग- नकारात्मक पक्ष भी आना चाहिए सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.