जमुई: चकाई प्रखंड में बीते दिनों विभिन्न हादसों में मारे गए चार लोगों के परिजनों से विधान पार्षद सह जदयू नेता संजय प्रसाद ने मिलकर ढांढस बंधाया. विधान पार्षद ने डढ़वा पंचायत के बसबूटिया गांव जाकर ट्रेन की चपेट में आने से वकील यादव के असामयिक मृत्यु पर स्वजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली.
समाज को व्यापक क्षति
विधान पार्षद ने उनकी मौत को दुखद बताते हुए ढांढस बंधाया. उन्होंने मदद का भी भरोसा दिया. वहीं उन्होंने पोझा पंचायत के महेशापत्थर निवासी लालमोहन रावत के पिता अर्जुन रावत के असामयिक निधन पर उनके घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अर्जुन रावत के निधन से समाज को व्यापक क्षति हुई है.
हर संभव सहयोग का आश्वासन
इसके अलावा 2 दिन पूर्व आपसी विवाद में मारे गए घाघरा निवासी पिंटू यादव की मौत पर उनके वृद्ध पिता से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. वहीं सतसाला गांव जाकर गौरांग राय की निधन पर परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
कई लोग रहे मौजूद
विधान परिषद ने कहा कि जनता के साथ हमेशा सुख-दुख में रहेंगे. इस दौरान प्रोफेसर संभु यादव, नीरज कुमार नगीना, पंचायत समिति सदस्य दिवाकर चौधरी, निरंजन राय, नित्या चौधरी, मनीष राय, लक्ष्मण रजक, दिलीप राय, भगवान राय साथ थे.