जमुई: अपने एक दिवसीय क्षेत्र भ्रमण के क्रम में विधान पार्षद सह जदयू नेता संजय प्रसाद सोमवार को जमुई के पंचमुखी चौक पहुंचे. उन्होंने खुदकुशी की घटना में मृत दंपति अजय राम और उनकी पत्नी प्रीति कुमारी के शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया.
संजय प्रसाद ने मृतक के पिता से घटना की पूरी जानकारी ली और घटना को बेहद दुखद बताते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि अजय और प्रीति की खुदकुशी की घटना समाज के लिए बेहद चिंता का विषय है. उन्होंने लोगों से धैर्य से काम लेने की अपील की. इसके साथ ही विधान पार्षद प्रखंड के गादी, घोरमों और पंजरादीह गांव जाकर स्थानीय लोगों से मिले और उनकी समस्याएं सुनी.
यह भी पढ़ें- कमरे में मिला दंपत्ति का शव, पति पर पत्नी की हत्यी कर खुदकुशी करने की अंशाका
विधान पार्षद ने स्थानीय सर्किट हाउस में बैठक की. वह कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मिले. क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत हुए और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. विधान पार्षद के साथ जदयू प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वरी वर्मा, पंचायत समिति सदस्य दिवाकर चौधरी, चुलबुल राय, नीरज कुमार नगीना, निरंजन राय, दिलीप राय, लक्ष्मण रजक, नकुल यादव, उमेश यादव, अरविंद यादव, नित्यानंद राय आदि मौजूद थे.