जमुई: जिले की सारेवाद पंचायत की बारातांड सड़क पर बनी पुलिया वर्षों से क्षतिग्रस्त है. विधान पार्षद संजय प्रसाद के क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान एक सप्ताह पहले इस ओर ध्यान आकर्षित करवाया गया था.
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया टूटने से आवागमन में काफी तकलीफ होती है और कई बार दुर्घटना होती रहती है. लोग इससे काफी परेशान हैं और कोई जनप्रतिनिधि सुध नहीं लेते. पिछड़ा इलाका होने की वजह से विकास यहां तक नहीं पहुंच पाया.
आवागमन की सुविधा बहाल
इस क्रम में जदयू नेता सह विधान पार्षद संजय प्रसाद कोरोना की वैश्विक महामारी से लाकडाउन के दौरान राहत सामग्री वितरण एवं वर्षों से पिछड़े क्षेत्र को देखने के लिए पहुंचे तो ग्रामीणों ने पुलिया बनवाने का आग्रह किया. विधान पार्षद ने उस समय मरम्मती करवाने की घोषणा की थी, जिसे सोमवार को अपने निजी कोष से मरम्मती कराकर लोगों के आवागमन की सुविधा को बहाल करा दिया गया है.
कई इलाकों को होगी सहूलियत
पुलिया मरम्मती होने से दर्जनों गांवों के लोग आवागमन का फायदा उठायेंगे. हथिया पत्थर, धोड़वासालन, रामदेव सालन, सहित कई गांवों के लोग सड़क पर बने पुलिया से लाभान्वित होंगे. इसके ग्रामीणों ने विधान पार्षद को धन्यवाद कहा.