जमुई(झाझा): नागी डैम पर तीन दिवसीय प्रथम राज्य पक्षी महोत्सव ‘कलरव‘ का समापन रविवार को किया गया. इस दौरान कई तरह की प्रतियोगिताओं के साथ मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया. जिसमें कई युवाओं ने भाग लिया. युवाओं ने मैराथन दौड़ लगाते हुए लोगों को पक्षी सरंक्षण के प्रति जागरूक भी किया.
बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारियां
वहीं, इस दौरान अलग-अलग विधालयों के बच्चें भी नागी डैम पर लगी विभिन्न प्रकार के पक्षियों की प्रजातियों की तस्वीर देखते दिखे. विधालय के बच्चों ने बताया कि नागी डैम आने के बाद यहां शिक्षा से संबंधित कई तरह की जानकारी प्राप्त हुई.
अक्सर किताबों में सिर्फ पक्षियों के बारे में पूर्ण जानकारी लेने के बाद भी उन पक्षियों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिये मन में उत्साह जगा रहता था, लेकिन डैम पर पक्षियों के विशेषज्ञों ने पक्षियों की अलग-अलग प्रजाति के अलावे अन्य कई तरह की जानकारी दी, जो भविष्य में हम लोगों को शिक्षा ग्रहण करने में काफी लाभदायक साबित होंगी.
कई अधिकारी भी रहे मौजूद
वहीं, दूसरी ओर महोत्सव के अंतिम दिन झाझा क्षेत्र के आसपास के साथ सोनो, सिमुलतला, गिद्वौर, जमुई सहित देवघर से भी लोगों ने बड़ी संख्या में डैम पर पहुंचकर विभिन्न प्रकार की जानकारी हासिल की. इस मौके पर बड़ी संख्या में जिला के कई पदाधिकारी भी पहुंचे थे.