जमुई: लॉकडाउन के दौरान बंद पड़ी इन्वर्टर बैटरी की दुकान से चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली. घटना देर रात की बताई जा रही है. चोर शटर को उखाड़कर लगभग तीन लाख का ट्यूबलर बैटरी और गल्ले में रखा कैश लेकर फरार हो गए. वहीं, सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ. दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है.
इन्वर्टर बैटरी की दुकान में चोरी
मामला टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई-लखीसराय मार्ग पर स्थित महिसौड़ी मुहल्ले का बताया जा रहा है. जहां आदिल बैटरी दुकान में चोरों ने दुकान का लॉक तोड़कर लाखों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी देते हुए दुकान के प्रोपराइटर मो. शमीम उर्फ डब्लू ने बताया कि घटना रात 12 से 2 के बीच की है. सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा शटर का लॉक टूटा हुआ है और रॉड से शटर को उखाड़ा गया था.
जांच में जुटी पुलिस
दुकानदार ने बताया कि चोरों ने 100, 150, 200 एम्पियर का ट्यूबलर बैटरी लगभग 15 से 20 की संख्या में उठा ले गए हैं. जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये है. साथ ही गल्ले में कुछ पैसा भी रखा हुआ थे, वो भी चोर ले गए. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना टाउन थाने को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी गई है.