ETV Bharat / state

लखीसराय का बालू माफिया जमुई में गिरफ्तार, पुलिस पर जानलेवा हमला कर हुआ था फरार - एसपी डॉ. इनामूलहक मेंगनू

लखीसराय जिले के चानन थाना पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले बालू माफिया को जमुई टाउन थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने कुख्यात बालू माफिया को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है.

बालू माफिया गिरफ्तार
बालू माफिया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 7:48 PM IST

जमुई: जिले में पुलिस को बड़ी सफतला हाथ लगी है. पुलिस ने लखीसराय के बालू माफिया को जमुई टाउन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. एसपी डॉ. इनामूलहक मेंगनू ने बताया कि लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र में पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले कुख्यात बालू माफिया चंदन को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है.

बालू माफिया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि लखीसराय जिला अंतर्गत चानन थाना कांड़ संख्या 44/20 की प्राथमिकी का अभियुक्त बालू माफिया चंदन की मौजूदगी जमुई इलाके में है. सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर जमुई पुलिस की एक टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालू माफिया चंदन को टाउन थाना क्षेत्र के मणिदीप स्कूल के पास से वैगनआर गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया.

jamui
प्रेस विज्ञप्ति

पुलिस पर किया था जानलेवा हमला
एसपी ने बताया कि बालू माफिया 22 मई को लखीसराय जिले के चानन नदी में अपने अन्य सहयोगी के साथ अवैध बालू खनन और उठाव कर रहा था. इसी दौरान मौके पुलिस ने रोक लगाने की कोशिश की तो बालू माफिया ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया था और फरार हो गया. गिरफ्तार पर जमुई के खैरा थाना क्षेत्र में भी अवैध बालू खनन , बालू उठाव मामले की जानकारी मिल रही है पुलिस रिमांड पर लेकर बालू माफिया चंदन से पूछताछ कर सकती है.

जमुई: जिले में पुलिस को बड़ी सफतला हाथ लगी है. पुलिस ने लखीसराय के बालू माफिया को जमुई टाउन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. एसपी डॉ. इनामूलहक मेंगनू ने बताया कि लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र में पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले कुख्यात बालू माफिया चंदन को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है.

बालू माफिया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि लखीसराय जिला अंतर्गत चानन थाना कांड़ संख्या 44/20 की प्राथमिकी का अभियुक्त बालू माफिया चंदन की मौजूदगी जमुई इलाके में है. सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर जमुई पुलिस की एक टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालू माफिया चंदन को टाउन थाना क्षेत्र के मणिदीप स्कूल के पास से वैगनआर गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया.

jamui
प्रेस विज्ञप्ति

पुलिस पर किया था जानलेवा हमला
एसपी ने बताया कि बालू माफिया 22 मई को लखीसराय जिले के चानन नदी में अपने अन्य सहयोगी के साथ अवैध बालू खनन और उठाव कर रहा था. इसी दौरान मौके पुलिस ने रोक लगाने की कोशिश की तो बालू माफिया ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया था और फरार हो गया. गिरफ्तार पर जमुई के खैरा थाना क्षेत्र में भी अवैध बालू खनन , बालू उठाव मामले की जानकारी मिल रही है पुलिस रिमांड पर लेकर बालू माफिया चंदन से पूछताछ कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.