ETV Bharat / state

घर पहुंंचने की चाहत में पश्चिम बंगाल से वैशाली के लिए साइकिल से निकले 5 मजदूर - लॉकडाउन के कारण बढ़ी परेशानी

दूसरे राज्यों में फंसे लोगों ने अब सरकारी मदद की आस छोड़ अपने बूते ही घर पहुंचने की ठानी है. इसी क्रम में वाहन नहीं मिलने पर बंगाल में फंसे कुछ प्रवासी मजदूर साइकिल से ही वैशाली के लिए निकल पड़े हैं.

साइकिल से पहुंच रहे प्रवासी मजदूर
साइकिल से पहुंच रहे प्रवासी मजदूर
author img

By

Published : May 24, 2020, 11:58 AM IST

Updated : May 24, 2020, 1:09 PM IST

जमुई: लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्य में फंसे कई प्रवासियों को अब तक सरकारी मदद नसीब नहीं हुई है. मजदूरों को वाहन नहीं मिलने के कारण वे मजबूरन पैदल ट्रेन की पटरी के रास्ते अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. बीते शनिवार को भी ऐसा ही नजारा जमुई जिले में देखा गया. जहां पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से मजदूरों का जत्था बिहार के वैशाली के लिए निकला दिखा.

देखें पूरी रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक वैशाली निवासी संजीत कुमार अपने 5 दोस्तों के साथ बंगाल की एक प्राइवेट भवन निर्माण कंपनी में मजदूरी का काम करता था. लेकिन, लॉकडाउन के कारण वे पिछले 2 महीने से अधिक समय तक वहीं फंसे हुए थे. इस दौरान उनके सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई थी. जिसको लेकर सभी ने स्थानीय प्रशासन से घर जाने की अनुमति भी मांगी. लेकिन, उन्हें कोई मदद नहीं मिली. जिसके बाद वे बचाए पैसों से साइकिल खरीदकर उसके सहारे गृह जिले के लिए निकल गए.

jamui
पीड़ित मजदूरों ने सुनाई आपबीती

मजदूरों ने सुनाई आपबीती
पीड़ित मजदूरों ने बताया कि मजदूरी करके कमाए और बचाए रुपयों से उन सभी ने मंगलवार 19 मई को साइकिल खरीदी. साइकिल लेकर संजीत कुमार, उमेश राय, अमोद कुमार, विपिन कुमार और धर्मेंद्र कुमार ने खड़गपुर से वैशाली के लिए रवाना हो गए. 5 दिनों में उन लोगों ने 416 किलोमीटर की दूरी तय की और शनिवार को जमुई पहुंचे. सभी मजदूर 178 कि.मी. तयकर सिकंदरा से शेखपुरा नालंदा के रास्ते अपने घर वैशाली पहुंचेंगे. वहीं, प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वे 2 दिनों तक भूखे चले थे. रास्ते में लोगों ने इन्हें खाद्य सामग्री मुहैया कराई.

जमुई: लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्य में फंसे कई प्रवासियों को अब तक सरकारी मदद नसीब नहीं हुई है. मजदूरों को वाहन नहीं मिलने के कारण वे मजबूरन पैदल ट्रेन की पटरी के रास्ते अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. बीते शनिवार को भी ऐसा ही नजारा जमुई जिले में देखा गया. जहां पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से मजदूरों का जत्था बिहार के वैशाली के लिए निकला दिखा.

देखें पूरी रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक वैशाली निवासी संजीत कुमार अपने 5 दोस्तों के साथ बंगाल की एक प्राइवेट भवन निर्माण कंपनी में मजदूरी का काम करता था. लेकिन, लॉकडाउन के कारण वे पिछले 2 महीने से अधिक समय तक वहीं फंसे हुए थे. इस दौरान उनके सामने खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई थी. जिसको लेकर सभी ने स्थानीय प्रशासन से घर जाने की अनुमति भी मांगी. लेकिन, उन्हें कोई मदद नहीं मिली. जिसके बाद वे बचाए पैसों से साइकिल खरीदकर उसके सहारे गृह जिले के लिए निकल गए.

jamui
पीड़ित मजदूरों ने सुनाई आपबीती

मजदूरों ने सुनाई आपबीती
पीड़ित मजदूरों ने बताया कि मजदूरी करके कमाए और बचाए रुपयों से उन सभी ने मंगलवार 19 मई को साइकिल खरीदी. साइकिल लेकर संजीत कुमार, उमेश राय, अमोद कुमार, विपिन कुमार और धर्मेंद्र कुमार ने खड़गपुर से वैशाली के लिए रवाना हो गए. 5 दिनों में उन लोगों ने 416 किलोमीटर की दूरी तय की और शनिवार को जमुई पहुंचे. सभी मजदूर 178 कि.मी. तयकर सिकंदरा से शेखपुरा नालंदा के रास्ते अपने घर वैशाली पहुंचेंगे. वहीं, प्रवासी मजदूरों ने बताया कि वे 2 दिनों तक भूखे चले थे. रास्ते में लोगों ने इन्हें खाद्य सामग्री मुहैया कराई.

Last Updated : May 24, 2020, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.