जमुई: प्रखंड के प्रसिद्ध रामचंद्रडीह काली मंदिर परिसर स्थित कला मंच भवन में चित्रांश परिवार ने जयनंदन प्रसाद के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय सार्वजनिक चित्रगुप्त पूजा समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर पूरे प्रखंड से जुटे कायस्थ समाज के लोगों ने कलम-दवात की पूजा-अर्चना कर भगवान चित्रगुप्त को याद किया.
चित्रगुप्त धर्मशाला का निर्माण
कायस्थ समाज के लोगों ने महाराज चित्रगुप्त के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें स्थापित किया. साल भर का लेखा-जोखा भी पेश करते हुए उनसे धन-संपत्ति और सुख-शांति की कामना की.
इस दौरान प्रखंड के वायरलेस मोड़ स्थित प्रोफेसर प्रदीप कुमार के समाधि स्थल पर चित्रगुप्त मंदिर निर्माण कराने, संगठन की मजबूती के लिए प्रत्येक तीन माह में बैठक करने, चकाई बाजार में चित्रगुप्त धर्मशाला का निर्माण कराने, संगठन की एकजुटता के लिए आपसी सामंजस्य स्थापित करने पर गहन मंथन किया.
मंदिर निर्माण की आधारशिला
चित्रांश समाज के वरिष्ठ अभिभावक राममूर्ति प्रसाद सिन्हा ने कहा कि कायस्थ समाज को एकजुट और मजबूत बनाने के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना चाहिए. ताकि भविष्य में समाज का उत्थान हो सके. शिवपूजन सहाय ने कहा कि जल्द ही चित्रगुप्त मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी. इसके लिए तैयारी की जा रही है.
कई लोग रहे मौजूद
मौके पर राजेश प्रसाद, बमशंकर अम्बष्ट, धर्मवीर आनंद, सुनील कुमार सिन्हा, दिलीप सिन्हा, राकेश सिन्हा, संजय सिन्हा, मंटू सिन्हा, नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा, शिवपूजन सहाय, मनोज लाला, उमेश सिन्हा, जितेंद्र सिन्हा, नरेश प्रसाद आदि मौजूद रहे.