जमुईः रास्ते को घेरने के विवाद को लेकर हुए मारपीट में जदयू सेवा दल के जिला अध्यक्ष सदानंद रावत घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
ये भी पढ़ें- विधानसभा में 'तांडव' पर लाल हुए लालू, बोले- संघ के प्यादे और छोटा रिचार्ज हैं नीतीश
सार्वजनिक रास्ते को घेरे जाने का विरोध करने पर की मारपीट
इस बाबत घायल सदानंद रावत ने बताया कि बगल के ही दबंग प्रवृत्ति के मंटू रावत द्वारा जबरन सार्वजनिक रास्ते को दीवार से घेराबंदी की जा रही थी. वहीं जब उसने इसका विरोध किया, तो मंटू रावत, भरोसी, निशांत कुमार, श्रीकांत सहित अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट की. जिसमें वे घायल हो गए.
पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी
मारपीट की घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पूरे मामले की छानबीन की.