जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव के दलित पर खड़ा है उसको लेकर सभी दल अपने अपने स्तर पर तैयारी कर रही है. चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न दलों के नेता भी क्षेत्रों का लगातार भ्रमण कर रहे हैं.
इसी क्रम में जदयू के वरीय नेता और बिहार राज्य हाउसिंग को बोर्ड के चेयरमैन विजनय कुमार सिंह चकाई प्रखंड पहुंचे हुए थे. उस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी जहां से उनकी उम्मीदवारी तय करेगी वह वहीं से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जमुई विधानसभा क्षेत्र उनकी पहली पसंद है.
'जदयू के समर्पित सिपाही'
बता दें कि विजय सिंह प्रखंड क्षेत्र में नवनिर्मित महावीर वाटिका माधोपुर का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हुए जदयू के सच्चे और समर्पित सिपाही है उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में पूरी आस्था है. जमुई से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी जहां से भी उनकी उम्मीदवारी तय करेगी वहीं से चुनावी मैदान में उतरेंगे हालांकि उनकी पहली पसंद जमुई या चकाई विधानसभा क्षेत्र ही है.
'लोजपा राजग का अभिन्न अंग'
लोजपा केरल विधानसभा चुनाव चुनाव लड़ने की आशंकाओं पर उन्होंने कहा कि एलजेपी राजग गठबंधन का अभिन्न अंग है. चिराग पासवान काफी अनुभवी नेता है. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग के दौरान सभी घटक दल आपस में मिल बैठकर विचार विमर्श करेंगे और फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़कर बिहार को विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे.
दर्जनों लोग रहे मौजूद
जदयू नेता ने आगे कहा कि उनका चकाई और जमुई से उनका पुराना रिश्ता- नाता है. वे यहां के गिट्टी और मिट्टी से जुड़े हुए हैं. इस मौके पर पोझा पैक्स अध्यक्ष अर्जुन यादव, डढ़वा पैक्स अध्य्क्ष राजेश सुमन, लोजपा नेता गोपाल यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे.